Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मथुरा जाने वाले कृष्ण भक्तों के लिए खुशखबरी, शकूरबस्ती-पलवल विशेष एक्सप्रेस का करें इस्तेमाल, नोट कर लें समय

    कृष्ण भक्तों को मथुरा जाने में आसानी होगी। रेलवे ने शकूरबस्‍ती-पलवल विशेष अनारक्षित एक्‍सप्रेस (04446) रेलगाड़ी को 31 जनवरी से मथुरा जंक्शन तक चलाने का फैसला किया है। इससे पलवल से आगे जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी।

    By Vinay Kumar TiwariEdited By: Updated: Wed, 12 Jan 2022 07:46 PM (IST)
    Hero Image
    इससे पलवल से आगे जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी।

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। कृष्ण भक्तों को मथुरा जाने में आसानी होगी। रेलवे ने शकूरबस्‍ती-पलवल विशेष अनारक्षित एक्‍सप्रेस (04446) रेलगाड़ी को 31 जनवरी से मथुरा जंक्शन तक चलाने का फैसला किया है। इससे पलवल से आगे जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    31 जनवरी से यह विशेष ट्रेन शकूरबस्‍ती से शाम 06.20 बजे प्रस्‍थान कर देर शाम 08.16 बजे पलवल पहुंचेगी। पलवल से यह देर शाम 08.18 बजे प्रस्‍थान कर रात्रि 10.35 बजे मथुरा जंक्शन पहुचेगी। पलवल से मथुरा जंक्शन के बीच इसका ठहराव रुंधी, शोलाका, बंचारी, होडल, कोसी कलां, छाता, अजई, वृंदावन रोड और भूतेश्‍वर स्‍टेशनों पर होगा। शकूरबस्‍ती से पलवल तक इस विशेष ट्रेन के ठहराव व समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

    कोरोना की पहली लहर के दौरान ही सुरक्षा के लिहाज से सभी तरह की ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। उसके बाद धीरे-धीरे ट्रेनों को पटरी पर लाया गया, अभी भी कई ट्रेनें पटरी पर नहीं आ पाई है। ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को इससे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। लोकल पैसेंजरों को काफी समय तक ट्रेनें नहीं मिल पाई। इससे दिल्ली और आसपास के इलाके में रहने वाले लाखों लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था।

    अब ओमिक्रोन वैरिएंट के सामने आने के बाद एक बार फिर से ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मुसीबतें खड़ी हो गई है। मगर फिर भी रेलवे प्रशासन की तरफ से तमाम तैयारियों और सुरक्षा के साथ-साथ ट्रेनें चलाई जा रही है। इसी कड़ी में मथुरा जाने वाले यात्रियों के लिए अब ये सेवा शुरू की गई है।