Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में शराब 5 प्रतिशत महंगी तो बीयर 25 प्रतिशत हुई सस्ती

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Fri, 17 Dec 2021 03:56 AM (IST)

    बीयर 25 प्रतिशत सस्ती हो गई है। इसके साथ ही बडवाइजर बीरा बीयर भी पहले से सस्ती हो गई हैं। ये ब्रांड पंजीकृत हो गए हैं और ये बाजार में उपलब्ध हैं। हेवर ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली में शराब 5 प्रतिशत महंगी तो बीयर 25 प्रतिशत हुई सस्ती

    नई दिल्ली [वीके शुक्ला]। नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली में बाजार के प्रमुख हिस्सेदारी वाले बीयर के ब्रांड सस्ते हो गए हैं। इसमें प्रमुख नाम किंगफिशर का है। यह बीयर 25 प्रतिशत सस्ती हो गई है। इसके साथ ही बडवाइजर, बीरा बीयर भी पहले से सस्ती हो गई हैं। ये ब्रांड पंजीकृत हो गए हैं और ये बाजार में उपलब्ध हैं।हेवर्ड-5000 भी सस्ती हो गई है। अब पंजीकृत हो गई है। यह एक या दो दिन में बाजार में आ जाएगी। इनके दबदबे की बात करें तो बीयर के मामले में किंगफिशर की बाजार में 80 हिस्सेदारी है। बीयर भी सस्ती हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि दिल्ली में पिछली बार शराब व बीयर आदि को मिलाकर 1100 ब्रांड पंजीकृत थे, मगर इस बार 527 ब्रांड पंजीकृत हुए हैं। हालांकि अभी ब्रांड पंजीकृत होने का काम जारी है, मगर ब्रांड अधिक बढ़ सकेंगे इसकी उम्मीद कम है। क्योंकि इस बार ब्रांड के पंजीकरण की फीस अधिक बढ़ गई है और इस वित्त वर्ष के चार माह ही बचे हैं, इसलिए बहुत के ब्रांड पंजीकृत नहीं हो रहे हैं।

    वहीं, विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी कहते हैं कि सभी पापुलर ब्रांड पंजीकृत हो चुके हैं। वह कहते हैं कि पिछले सालों में 1100 से अधिक ब्रांड पंजीकृत जरूर थे, मगर बाजार में 99 प्रतिशत हिस्सेदारी 319 ब्रांड की थी। ये सभी ब्रांड 527 ब्रांड में शामिल हैं। 700 ब्रांड की हिस्सेदारी एक प्रतिशत थीे।

    उधर दिल्ली में जगह जगह हो रहे विरोध के चलते शराब की नई दुकानें खोलने का अभियान धीमा पड़ गया है। नवंबर में सभी 849 दुकानें खुल जानी थीं, 17 नवंबर से अब तक एक माह बीत जाने के बावजूद अभी तक 480 दुकानें खुल सकी हैं। अभी दुकानें खोले जाने का सिलसिला जारी है, मगर जनता के विरोध के कारण शराब की दुकानों के संचालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

    पढ़िये- योगी आदित्यनाथ के मंत्री के किस बयान पर कुमार विश्वास बोले 'हुजूर ठीक ही कहते होंगे'

    यह भी पढ़ेंः Nirbhaya Case: निर्भया का एक गुनहगार आज भी है जिंदा, जानिए कैसे फांसी पर लटकने से बच गया

    गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से दिल्ली मेट्रो को जोड़ने की तैयारी, जानिये- ट्रेन यात्रियों को कैसे होगा लाभ