Good News: सफदरजंग अस्पताल में OPD पंजीकरण के लिए बढ़ा दिए गए काउंटर, नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, जल्दी मिल सकेगा इलाज
Good News मरीज आनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम (ओआरएस) के माध्यम से अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं। आनलाइन अप्वाइंटमेंट लेने के बाद भी मरीजों को ओपीडी कार्ड बनाने के लिए अस्पताल में काउंटर में लाइन में लगना पड़ता है।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Good News: सफदरजंग अस्पताल में ओपीडी पंजीकरण के लिए लगने वाली लंबी लाइन से मरीजों को छुटकारा दिलाने के लिए 20 अतिरिक्त काउंटर शुरू किए जाएंगे। इससे ओपीडी काउंटर की संख्या डेढ़ गुना बढ़ जाएगी। इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। अतिरिक्त काउंटर खुलने से मरीजों को ओपीडी कार्ड बनवाने को घंटों लाइन में लगने से छुटकारा मिलेगा। इससे यहां जल्दी इलाज भी सुनिश्चित हो सकेगा।
सफदरजंग अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन करीब नौ हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। एम्स के बाद सबसे अधिक भीड़ सफदरजंग अस्पताल की ओपीडी में होती है। ओपीडी में इलाज के लिए आनलाइन अप्वाइंटमेंट की सुविधा है। इसलिए मरीज आनलाइन रजिस्ट्रेशन सिस्टम (ओआरएस) के माध्यम से अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं। आनलाइन अप्वाइंटमेंट लेने के बाद भी मरीजों को ओपीडी कार्ड बनाने के लिए अस्पताल में काउंटर में लाइन में लगना पड़ता है।
सुबह 8.30 बजे से दिन में 11.30 बजे तक ओपीडी पंजीकरण का समय है। इस वजह से इसके लिए काउंटर पर सुबह से ही मरीजों की भीड़ लग जाती है। ओपीडी में डाक्टर को दिखाने से पहले मरीजों को ओपीडी कार्ड बनवाने के लिए ही बड़ी समस्या से गुजरना पड़ता है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि ओपीडी पंजीकरण के लिए मौजूदा समय में अस्पताल में 40 काउंटर की व्यवस्था है। इसके अलावा 20 अतिरिक्त काउंटर खोले जाएंगे। इन अतिरिक्त काउंटर की शुरुआत होने पर अस्पताल में ओपीडी पंजीकरण के लिए 60 काउंटर उपलब्ध हो जाएंगे।
इसलिए मरीजों को ओपीडी कार्ड बनाने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इससे अस्पताल में मरीजों को इलाज कराना ज्यादा आसान हो जाएगा। यदि जरूरत पड़ी तो भीड़ नियंत्रित करने के लिए अस्पताल में ओपीडी पंजीकरण का समय भी बढ़ाया जाएगा। हाल ही में सर्जरी की वेटिंग कम करने के लिए आपरेशन थियेटर (ओटी) संचालन का समय बढ़ाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।