Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने गोगी गैंग के तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार, दिल्ली के इस इलाके में की थी ताबड़तोड़ फायरिंग

    दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गोगी गैंग के दो अपराधियों और एक किशोर को रोहिणी फायरिंग मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से अवैध हथियार और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की हैं। पूछताछ में आरोपियों ने रोहिणी सेक्टर-16 में फायरिंग की बात कबूली है। पुलिस ने नरेला इलाके से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।

    By mohammed saqib Edited By: Kushagra Mishra Updated: Mon, 07 Jul 2025 04:04 PM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली पुलिस ने गोगी गैंग के बदमाशों को किया गिरफ्तार।

    जागरण संवाददता, नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कुख्यात गोगी गैंग के दो शातिर अपराधियों और एक किशोर अपराधी को गिरफ्तार किया है।

    ये तीनों रोहिणी के केएन कटजू मार्ग थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना में वांछित थे। पुलिस ने इनके कब्जे से दो सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल, छह कारतूस और वारदात में इस्तेमाल की गई दो हीरो स्प्लेंडर बाइक भी बरामद की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पेशल सेल की ट्रांस यमुना रेंज की टीम इंस्पेक्टर सुनील तेवतिया के नेतृत्व और एसीपी कैलाश बिष्ट की देखरेख में लगातार आरोपितों की तलाश में जुटी थी।

    13 जून 2025 को टीम को सूचना मिली कि बदमाश उमेश शर्मा अवैध हथियार के साथ टिकरी खुर्द इलाके में आने वाला है।

    पुलिस ने तुरंत जाल बिछाया और उमेश शर्मा को एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल व चार कारतूस के साथ दबोच लिया। साथ ही, फायरिंग में इस्तेमाल बाइक भी बरामद कर ली गई।

    पूछताछ में उमेश ने खुलासा किया कि उसने अपने साथी चिराग उर्फ काला, सनी और एक किशोर अपराधी के साथ मिलकर 9 जून 2025 को रोहिणी सेक्टर-16 में घर के बाहर खड़ी गाड़ियों पर फायरिंग की थी।

    इसके बाद पुलिस टीम ने बाकी आरोपितों की तलाश जारी रखी। 27 जून 2025 को सूचना के आधार पर पुलिस ने नरेला के कलाम चौक इलाके से सनी उर्फ सनील को गिरफ्तार किया।

    उसके पास से भी एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए गए। वारदात में इस्तेमाल दूसरी बाइक भी बरामद कर ली गई। फिलहाल, मामले की आगे की जांच चल रही है।

    आरोपित उमेश शर्मा (21) हरियाणा के भोंडसी का रहने वाला है, जिसने 10वीं तक पढ़ाई की है। आर्थिक तंगी और गलत संगत के कारण वह अपराध की दुनिया में आया।

    उसके खिलाफ पहले भी भोंडसी और गुरुग्राम में कई केस दर्ज हैं। वहीं, सनी उर्फ सनील (22) दिल्ली के बकनेर, नरेला का निवासी है, जिसने 12वीं तक पढ़ाई की है।

    वह भी गलत संगत में पड़कर अपराध की दुनिया में शामिल हुआ। पुलिस की इस कार्रवाई से गोगी गैंग के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है और इलाके में अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिली है