गाजियाबाद में सड़कें और छोटे रास्ते होंगे चकाचक, 25 करोड़ के विकास कार्यों का हुआ शुभारंभ
लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने वार्ड-7 में 25 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इन कार्यों से कई वार्डों में डूडा नगर पालिका राज्य सरकार और 15वें वित्त आयोग के माध्यम से विकास परियोजनाएं शुरू होंगी। विधायक ने कहा कि इन कार्यों से लोगों को जलभराव और जर्जर सड़कों से मुक्ति मिलेगी और लोनी विकास की ओर अग्रसर है।

संवाद सहयोगी, लोनी (गाजियाबाद)। गाजियाबाद जनपद में लोनी विधायक ने बुधवार को सभासदों व स्थानीय लोगों के साथ वार्ड-7 में विकास कार्यों का शुभारंभ किया। क्षेत्र के वार्डों में 25 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य कराए जाएंगे।
विधायक नंद किशोर गुर्जर ने बुधवार को क्षेत्र के वार्ड संख्या 9, 15, 18, 23, 27, 32 और 40 में डूडा, नगर पालिका, राज्य और 15 वें वित्त के द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि विकास कार्य होने से वार्ड की राजीव गार्डन पूर्वी, संगम विहार, नाईपुरा, विकास कुंज, राम विहार, धामा एन्क्लेव सहित अन्य कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को जलभराव व जर्जर मार्ग से मुक्ति मिलेगी।
विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लोनी विकास की ओर अग्रसर है।
इस अवसर पर सभासद टीटू भाटी, सभासद रोहित भारद्वाज, सभासद रोहित चौहान, सभासद कृष्ण बंसल, सभासद देवेंद्र पाल, सभासद विजय बैसला और सभासद विशाल धामा समेत स्थानीय लोग मौजूद रहें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।