Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Independence Day 2024: 15 अगस्त को लाल किला के पास से नहीं गुजरेंगी ट्रेनें, गाजियाबाद की ट्रेन रहेगी कैंसिल

    Updated: Mon, 12 Aug 2024 08:57 PM (IST)

    Independence Day Celebrations स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखते हुए सुरक्षा के लिए हर तरह कदम उठाए जा रहे हैं। 15 अगस्त को समारोह के समय लाल किला के नजदीक से ट्रेनों की आवाजाही बंद रहेगी। इसके साथ ही कई ट्रेनों का मार्ग बंद कर दिया जाएगा। समारोह के समय सुबह पौने सात बजे से नौ बजे तक लाल किला के नजदीक से ट्रेनों की आवाजाही बंद रहेगी।

    Hero Image
    15 अगस्त को लाल किला के पास से नहीं गुजरेंगी ट्रेनें>

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस समारोह (Independence Day Celebrations) को ध्यान में रखकर पूरी दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। समारोह स्थल लाल किला और उसके आसपास के क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। समारोह के समय सुबह पौने सात बजे से नौ बजे तक लाल किला के नजदीक से ट्रेनों की आवाजाही बंद रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उस दौरान कई ट्रेनों को पुरानी दिल्ली, साहिबाबाद, गाजियाबाद व अन्य स्टेशनों पर रोक दिया जाएगा। गाजियाबाद से पुरानी दिल्ली के बीच चलने वाली 04413 व 04447 नंबर की ट्रेन और पुरानी दिल्ली से साहिबाबाद व गाजियाबाद के बीच चलने वाली 04486 व 04940 नंबर की ट्रेन 15 अगस्त को निरस्त कर दी गई है।

    उस दिन 05000 शामली-पुरानी दिल्ली विशेष ट्रेन भी निरस्त रहेगी। कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है।

    इन ट्रेनों का बदलमा मार्ग

    बुलंदशहर-तिलक ब्रिज विशेष (04339), खुर्जा-शकूरबस्ती विशेष (04091) साहिबाबाद-तिलक ब्रिज परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। जम्मू तवी-टाटानगर मूरी एक्सप्रेस (18102), लालगढ़- डिब्रुगढ़ अवध असम एक्सप्रेस (15910), बाड़मेर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ( 12324), सहारनपुर- पुरानी दिल्ली विशेष (04404) व पुरानी दिल्ली-गाजियाबाद विशेष (04946) को मार्ग में रोककर चलाया जाएगा।

    ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव

    पुरानी दिल्ली -कोटद्वार सिद्धबली जनशताब्दी (12038) पुरानी दिल्ली से सुबह नौ बजे, पुरानी दिल्ली- अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस (15484) सुबह 08.50 बजे और पुरानी दिल्ली-सहारनपुर विशेष (04401) सुबह 9.10 बजे रवाना होगी।

    14 अगस्त को आजमगढ़- पुरानी दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस (12225) आजमगढ़ से अपने निर्धारित समय से 90 मिनट की देरी से और देहरादून-दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस (14042) देहरादून से 70 मिनट की देरी से चलेगी।

    आंशिक रूप से निरस्त ट्रेनें

    अलीगढ़- पुरानी दिल्ली विशेष (04931) गाजियाबाद में और सहारनपुर-शामली-पुरानी दिल्ली विशेष ट्रेन ( 01622) में अपनी यात्रा समाप्त करेगी। पुरानी दिल्ली-शामली-सहारनपुर विशेष (04401) शामली में अपनी यात्रा समाप्त करेगी। वापसी में 04402 नंबर की ट्रेन शामली से पुरानी दिल्ली के लिए रवाना होगी।

    ये भी पढ़ें- Train Cancel and Divert: कई ट्रेनें निरस्त और कई का रूट डाइवर्ट, यात्रियों की बढ़ी परेशानी