Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus Cases in Delhi: कोरोना की चपेट में दिल्ली सचिवालय का कर्मचारी, सामान्य प्रशासन विभाग सील

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sat, 30 May 2020 03:35 PM (IST)

    Coronavirus Cases in Delhi कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कर्मचारी के संपर्क में आने वालों को क्वारंटाइन के लिए कहा गया है।

    Coronavirus Cases in Delhi: कोरोना की चपेट में दिल्ली सचिवालय का कर्मचारी, सामान्य प्रशासन विभाग सील

    नई दिल्ली, एएनआइ। राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच दिल्ली सचिवालय का एक कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद सचिवालय में स्थित सामान्य प्रशासन विभाग को एहतियातन सील कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़ौदा हाउस में डॉक्टर संक्रमित

    वहीं, उत्तर रेलवे के मुख्यालय बड़ौदा हाउस में महाप्रबंधक इमारत के बाद स्वास्थ्य इकाई में भी कोरोना संक्रमण फैल गया है। यहां तैनात एक डॉक्टर कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। स्टोर बिल इकाई में भी एक कर्मचारी संक्रमित मिला है। स्वास्थ्य इकाई की इमारत के साथ ही स्टोर बिल इकाई के कार्यालय को शुक्रवार व शनिवार को बंद कर दिया गया है। इमारत को सैनिटाइज किया जा रहा है।

    वहीं, संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आने वाले 28 रेल कर्मियों को सावधानी पूर्वक रहने और अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने की हिदायत दी गई है। इन्हें होम क्वारंटाइन नहीं किया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी पीपीई पहनकर काम करते हैं। मरीज से एक मीटर की दूरी भी बनाए रखते हैं, इसलिए डॉक्टर के संपर्क में आने वाले कर्मचारियों के संक्रमित होने का बहुत कम खतरा है।

    एनडीएमसी के चार कर्मी और संक्रमित

    नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी ) के चार और कर्मी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कुछ कर्मियों में कोरोना के लक्षण दिखे थे जिनके बाद उनकी जांच हुई तो उनमें कोरोना की पुष्टि हुई। चार नए संक्रमित के साथ एनडीएमसी के कर्मियों के संक्रमित होने का आंकड़ा 13 तक पहुंच गया है। शुक्रवार को तो अकाउंट ऑफिसर, एक बेलदार और एक ड्राइवर संक्रमित पाया गया है। अकाउंट ऑफिसर पालिका केंद्र में कार्यरत थे तो वहीं बेलदार शहीद भगत ¨सह प्लेस में कार्यरत था। ड्राइवर कालीबाड़ी में पानी सप्लाई के काम में लगा था। कर्मियों में कोरोना का संक्रमण पाए जाने के बाद एनडीएमसी ने बृहस्पतिवार और शुक्रवार को पालिका मुख्यालय और शहीद भगत ¨सह प्लेस को बंद कर रखा था। इस दौरान दोनों इमारतों में सैनिटाइजेशन का सघन अभियान चल रहा था।