Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    विदेश भेजने के इंतजाम में जुटे करीबी, नेपाल या दुबई भाग सकते हैं गायत्री प्रजापति

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sat, 04 Mar 2017 06:47 PM (IST)

    गायत्री फिया एजेंसी के सूत्रों की मानें तो प्रजापति के बेहद करीबी लोग उसके विदेश जाने का इंतजाम करने में जुटे हुए हैं। कुछ करीबी लोगों के फोन रिकार्ड किए हैं, जिससे प्लान का पर्दाफाश हुआ है।

    विदेश भेजने के इंतजाम में जुटे करीबी, नेपाल या दुबई भाग सकते हैं गायत्री प्रजापति

    नई दिल्ली [जेएनएन]। सपा नेता गायत्री प्रजापति को गिरफ्तार करने का दबाव जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश पुलिस पर बढ़ता जा रहा है। नई-नई जानकारियां बाहर आ रही हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों को ऐसे सबूत मिले हैं जिससे पता चलता है कि गायत्री प्रजापति गुपचुप तरीके से नेपाल या दुबई भाग सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुफिया एजेंसी के सूत्रों की मानें तो प्रजापति के बेहद करीबी लोग उसके विदेश जाने का इंतजाम करने में जुटे हुए हैं। एजेंसी ने कुछ करीबी लोगों के फोन रिकार्ड किए हैं, जिससे इस प्लान का पर्दाफाश हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, गायत्री प्रजापति भारत से सटे नेपाल या फिर दुबई भागने का कोशिश कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: साइबर सेल ने शुरू की जांच, गुरमेहर ने कहा- निष्पक्ष जांच चाहती हूं करूंगी पूरा सहयोग

    हालांकि, एजेंसियों का यह भी मानना है कि ये कोशिश गायत्री प्रजापति सिर्फ कुछ दिनों के लिए ही कर रहे हैं। वह एक सप्ताह या 10 दिन के लिए पुलिस की पकड़ से बाहर जाना चाहते हैं। माना जा रहा है कि गायत्री ये कोशिश इसलिये कर रहे हैं क्योंकि यूपी पुलिस को सुप्रीम कोर्ट में आठ मार्च तक जवाब देना है। उससे पहले पुलिस की कोशिश है कि वह गिरफ्तारी कर ले जिससे अदालत में किरकिरी न हो।

    दूसरी तरफ गायत्री की कोशिश है कि वह किसी सूरत में 11 मार्च तक उत्तर प्रदेश की पकड़ से दूर रहे क्योंकि तब तक सूबे में सरकार बनने का मामला साफ हो जाएगा। अगर वहां फिर से समाजवादी पार्टी की सरकार बनाती है तो गायत्री का कानून से बचाव आसान हो जाएगा वरना किसी भी सूरत में वह पुलिस के सामने सरेंडर कर सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें: पत्नी से जबरन देह व्यापार करवाता था पति, सगे मामा और भांजे से भी की डील