Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Closed: 3 दिन दिल्ली बंद के दौरान एयरपोर्ट पहुंचने के लिए अपनाएं ये रास्ते, जानें ट्रैफिक पुलिस का प्लान

    Delhi Airport Closure Options राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सितंबर महीने में G20 Summit का आयोजन होने वाला है।इस सम्मेलन में दुनिया के कई राष्ट्र अध्यक्ष हिस्सा लेने वाले हैं। इस शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली में 8 सितंबर से 10 सितंबर तक अवकाश घोषित किया गया है। इस बंद के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने चार दिनों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

    By Abhi MalviyaEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Fri, 25 Aug 2023 07:23 PM (IST)
    Hero Image
    एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। फोटो- जागरण ग्राफिक्स

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। G20 Summit in Delhi: दिल्ली में सितंबर महीने में जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होने वाला है।इस सम्मेलन में दुनिया के कई राष्ट्र अध्यक्ष हिस्सा लेने वाले हैं। राजधानी की सड़कों पर VVIP मूवमेंट के चलते दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली में 8 सितंबर से 10 सितंबर तक अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान दिल्ली के सभी सरकारी ऑफिस और स्कूल-कॉलेज तीन दिन तक बंद रहने वाले हैं। इस बंद के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने चार दिनों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इन तीन दिनों के दौरान एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। 

    मेट्रो के माध्यम से एयरपोर्ट पहुंचने के लिए

    यातायात नियमों के मद्देनजर, मोटर चालकों को यात्रा में सामान्य से अधिक समय लग सकता है। इसलिए, यातायात पुलिस ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे पर्याप्त समय के साथ यात्रा की योजना बनाएं और मेट्रो सेवाओं का अधिकतम उपयोग करें। 

    विशेष रूप से नई दिल्ली स्टेशन को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे T-3 के माध्यम से द्वारका सेक्टर 21 स्टेशन से जोड़ने वाली एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (ऑरेंज लाइन) का उपयोग करें। इसके अलावा, दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से यात्रा करने वाले यात्री हवाई अड्डे के लिए निम्नलिखित मेट्रो सेवाओं का लाभ उठाने की सलाह दी जाती है:

    द्वारका से T-3 तक:

    ब्लू लाइन द्वारका सेक्टर 21 स्टेशन तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन आईजीआई एयरपोर्ट T-3 तक

    नई दिल्ली से T-3 तकः

    नई दिल्ली स्टेशन तक येलो लाइन और आईजीआई एयरपोर्ट -3 तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन। या फिर शिवाजी स्टेडियम से आईजीआई एयरपोर्ट T-3 तक ऑरेंज लाइन

    दक्षिणी दिल्ली से 1-3 तक:

    पिंक लाइन धौला कुआं स्टेशन तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन आईजीआई एयरपोर्ट T-3 तक। या फिर मजेंटा लाइन हौजखास स्टेशन तक, येलो लाइन दिल्ली हाट आई.एन.ए. स्टेशन तक, पिंक लाइन दुर्गा भाई देशमुख साउथ कैंपस स्टेशन तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन आईजीआई एयरपोर्ट T-3 तक। 

    पश्चिमी दिल्ली से T-3 तक:

    राजौरी गार्डन स्टेशन तक ब्लू लाइन, दुर्गा भाई देशमुख साउथ कैंपस स्टेशन तक पिंक लाइन और आईजीआई एयरपोर्ट T-3 तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन

    उत्तरी दिल्ली से T-3 तक:

    रेड लाइन कश्मीरी गेट स्टेशन तक, येलो लाइन नई दिल्ली स्टेशन तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन आईजीआई एयरपोर्ट T-3 तक

    पूर्वी दिल्ली से T-3 तक:

    पिंक लाइन वेलकम स्टेशन तक, रेड लाइन कश्मीरी गेट स्टेशन तक, येलो 'लाइन नई दिल्ली स्टेशन तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन आईजीआई एयरपोर्ट T-3 तक

    सड़क के माध्यम से एयरपोर्ट पहुंचने के लिए- 

    यात्रियों को ध्यान देना चाहिए कि इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर सड़क यात्रा दिनांक 07 और 08.09.2023 की मध्यरात्रि 0000 बजे से दिनांक 10.09.2023 को रात्रि 2359 बजे तक प्रभावित होगी।

    यदि हवाई अड्डे जाने वाले यात्री सड़क यात्रा का विकल्प चुनते हैं, तो उन्हें सलाह दी जाती है कि वे निम्नलिखित मार्गों को अपनाने के लिए पर्याप्त समय रखते हुए यात्रा की योजना बनाएं:

    गुरुग्राम से टर्मिनल 2 3 तक:

    NH-48 -राव गजराज सिंह मार्ग पुरानी दिल्ली गुरुग्राम रोड - UER-II NH-48 (सर्विस रोड) -T-3 टर्मिनल रोड

    गुरुग्राम से टर्मिनल- 1 तकः

    NH-48 - राव गजराज सिंह मार्ग-पुरानी दिल्ली गुरुग्राम रोड-UER-II-NH-48 (सर्विस रोड) -T-3 टर्मिनल रोड -NH48 (सर्विस रोड)- संजय टी प्वाइंट-उलान बटार मार्ग-टर्मिनल-1

    द्वारका से टर्मिनल-3 तक:

    सेक्टर 22 द्वारका रोड-UER-II-NH 48 (सर्विस रोड) - T3 टर्मिनल रोड

    द्वारका से टर्मिनल 1 तकः

    सेक्टर 22 द्वारका रोड- UER-II NH48 (सर्विस रोड) T- 3 टर्मिनल रोड एनएच 48 (सर्विस रोड)- संजय टी प्वाइंट- उलान बटार मार्ग- टर्मिनल1

    नई दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली से टर्मिनल-3 तक:

    एम्स चौक-रिंग रोड (सर्विस रोड)-T3 टर्मिनल रोड

    मोती बाग चौक- आरटीआर मार्ग- संजय टी प्वाइंट- एनएच 48

    नई दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली से टर्मिनल 1 तक:

    एम्स चौक- रिंग रोड- मोती बाग- चीक RTR मार्ग- संजय टी-प्वाइट-टर्मिनल- 1

    पश्चिमी दिल्ली से टर्मिनल 3 तक:

    पंजाबी बाग चौक- रिंग रोड- धौला कुआं रिंग रोड- राजा गार्डन चौक- नजफगढ़ रोड - पंखा रोड- डाबडी द्वारका रोड- रोड संख्या 224- डाबडी गुरुग्राम रोड- सेक्टर 22 द्वारका रोड- C-UER-II-NH-48 (सर्विस रोड) - T-3 टर्मिनल रोड

    पश्चिमी दिल्ली से टर्मिनल 1 तकः

    पंजाबी बाग चौक- रिंग रोड- धीला कुआं रिंग रोड- राजा गार्डन चौक- नजफगढ़ रोड - पंखा रोड - डाबडी द्वारका रोड - रोड संख्या 224- डाबडी गुरुग्राम रोड- सेक्टर 22 द्वारका रोड- UER - II – NH-48 (सर्विस रोड)- T3 टर्मिनल रोड- उलान बटार मार्ग टर्मिनल 1

    उत्तरी और पूर्वी दिल्ली से टर्मिनल-3 तक:

    आईएसबीटी कश्मीरी गेट- रानी झांसी फ्लाइओवर- रोहतक रोड- पंजाबी बाग चौक- रिंग रोड- राजा गार्डन चौक -नजफगढ़ रोड- पंखा रोड- डाबडी द्वारका रोड- रोड संख्या 224- डाबडी गुरुग्राम रोड- सेक्टर 22 द्वारका रोड UER-II NH48 (सर्विस रोड) T-3 टर्मिनल रोड

    उत्तरी और पूर्वी दिल्ली से टर्मिनल-1 तकः

    आईएसबीटी कश्मीरी गेट रानी झांसी फ्लाइओवर - रोहतक रोड- पंजाबी बाग चौक- रिंग रोड- राजा गार्डन चौक- नजफगढ़ रोड- पंखा रोड- डाबडी द्वारका रोड- रोड संख्या 224 -डाबडी गुरुग्राम रोड- सेक्टर 22 द्वारका रोड UERII NH-48 (सर्विस रोड)- T3 टर्मिनल रोड- उलान बटार मार्ग- टर्मिनल 1