Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    G20 Summit: दिल्ली मेट्रो से एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों के लिए नई सूचना, टर्मिनल-1 से जुड़ी है जानकारी

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Fri, 08 Sep 2023 01:58 PM (IST)

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठकों के लिए सज-संवर कर तैयार है। सम्मेलन में भाग लेने वाले विदेशी मेहमानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने एनडीएमसी अधिकारी क्षेत्र को पूरी तरह से आम लोगों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। डीएमआरसी ने बताया कि एयरपोर्ट लाइन के दिल्ली एयरोसिटी स्टेशन से फीडर बस की सेवाएं 8 से 10 सितंबर तक उपलब्ध नहीं रहेंगी।

    Hero Image
    दिल्ली मेट्रो से एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों के लिए नई सूचना।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठकों के लिए सज-संवर कर तैयार है। सम्मेलन में भाग लेने वाले विदेशी मेहमानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने एनडीएमसी अधिकारी क्षेत्र को पूरी तरह से आम लोगों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनडीएमसी के प्रतिबंधित इलाके में मेट्रो के अलावा किसी भी सार्वजनिक से यात्रा करने की अनुमति नहीं है।

    अब दिल्ली में मेट्रो का संचालन करने वाली डीएमआरसी ने मेट्रो से आईजीआई एयरपोर्ट यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खास जानकारी साझा की है। डीएमआरसी ने बताया कि एयरपोर्ट लाइन के दिल्ली एयरोसिटी स्टेशन से फीडर बस की सेवाएं 8 से 10 सितंबर तक उपलब्ध नहीं रहेंगी।

    DMRC ने बंद की फीडर बस सेवा

    DMRC ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (X) पर यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि यात्रियों से निवेदन है कि दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर जाने के लिए मैजेंटा लाइन का इस्तेमाल कर पहुंच सकते हैं। वहीं, एयरपोर्ट लाइन के दिल्ली एयरोसिटी स्टेशन से फीडर बस की सेवाएं 8 से 10 सितंबर तक उपलब्ध नहीं रहेंगी।

    इससे पहले दिल्ली पुलिस ने शिखर सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें पुलिस ने बताया की मेट्रो की सेवाएं पूरी दिल्ली में उपलब्ध रहेंगी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से लोगों के लिए बंद रहेगा, जबकि कई मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री गेट बंद रहेंगे।

    यह भी पढ़ें: G20 Delhi: इन तीन इलाकों में 8, 9 और 10 सितंबर को नहीं होगी ऑनलाइन डिलीवरी, फूड से लेकर टैक्सी सब पर रोक