Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    G20 In Delhi: तीसरी आंख से रहेगी चप्पे-चप्पे पर नजर, 4C-I से नहीं बच पाएगा परिंदा भी; एक सेकेंड में अलर्ट जारी

    By Jagran NewsEdited By: Narender Sanwariya
    Updated: Wed, 06 Sep 2023 06:30 AM (IST)

    G20 In Delhi पुलिस अधिकारी का कहना है कि पूरे नई दिल्ली जिले के सभी रूट व सभी वेन्यू बेहद हाईटेक कैमरों के जद में होंगे। पूरे ट्रैफिक सिस्टम को भी वहीं से मानीटर किया जाएगा। दिल्ली पुलिस की सुरक्षा व ट्रैफिक यूनिट ने सभी एजेंसियों दिल्ली फायर सर्विस कैट एंबुलेंस डॉग स्क्वाड व बम स्क्वाड आदि के साथ मिलकर आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए रिहर्सल की।

    Hero Image
    जी 20 में आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए हर तरह से तैयारी की जा रही है।

    नई दिल्ली, राकेश कुमार सिंह। आठ सितंबर से शुरू होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा आदि तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। देश में होने जा रहे अब तक के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की सुरक्षा में सभी भारतीय और 29 देशों की सुरक्षा एजेंसियों के अलावा सभी पारा मिलिट्री व दिल्ली पुलिस जुटी हुई है। हर तरह के हालात से तुरंत निपटने के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। रूटों पर पुलिस व पारा मिलिट्री की तैनाती के अलावा हवाई व ड्रोन हमले को रोकने के लिए एंटी ड्रोन सिस्टम भी लगाए गए हैं। इन सब के अलावा तीसरी आंखों से भी पूरे सम्मेलन पर पल-पल की नजर रखी जाएगी। इसके लिए केंद्र सरकार के सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत जय सिंह रोड स्थित नया पुलिस मुख्यालय के सी-4 (कमांड, कंट्रोल, कम्युनिकेशन्स, कंप्यूटर्स) आइ (इंटेलीजेंस) में हाईटेक इंतजाम किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी-20 की निगरानी

    सम्मेलन से पहले सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत पूरी दिल्ली में हाईटेक कैमरे लगने थे और उन सभी कैमरों को मुख्यालय के सी-4 आइ से जोड़ा जाना था ताकि एक जगह से पूरी दिल्ली को मानीटर किया जा सके, लेकिन यह प्रोजेक्ट अधूरा रह गया। ऐसे में अभी सी-4 आइ को जी-20 की निगरानी रखने के लिए तैयार किया गया है। जी-20 सम्मेलन के लिए दिल्ली पुलिस कई माह से सी-4 आइ को तैयार करने में जुटी हुई थी।

    संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु पर नजर

    मंगलवार को पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने विशेष आयुक्त आरपी उपाध्याय, तेजेंदर लुथरा व संयुक्त आयुक्त भोला शंकर जायसवाल समेत कई आला अधिकारियों के साथ सी-4 आइ में घंटों बैठक कर पूरे सिस्टम के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उसके बाद सभी भारतीय व विदेशी एजेंसियों से इस जानकारी को लेकर चर्चा की गई। इसमें बैठकर 50 से अधिक अधिकारी व कर्मचारी बड़े-बड़े स्क्रीन पर पूरे जी-20 सम्मेलन पर निगरानी रखेंगे। यहां से सभी रूटों, राजघाट, प्रगति मैदान, होटलों आदि को मानीटर किया जाएगा। कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु पर नजर पड़ने पर कमांड रूप से उस जगह पर तैनात मल्टी एजेंसियों को कुछ ही सेकेंड के अंदर तुरंत अलर्ट भेज दिया जाएगा।

    आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए रिहर्सल

    पुलिस अधिकारी का कहना है कि पूरे नई दिल्ली जिले के सभी रूट व सभी वेन्यू बेहद हाईटेक कैमरों के जद में होंगे। पूरे ट्रैफिक सिस्टम को भी वहीं से मानीटर किया जाएगा। उधर, मंगलवार को दिल्ली पुलिस की सुरक्षा व ट्रैफिक यूनिट ने सभी एजेंसियों, दिल्ली फायर सर्विस, कैट एंबुलेंस, डाग स्क्वाड व बम स्क्वाड आदि के साथ मिलकर किसी भी तरह की आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए रिहर्सल की। सुबह छह बजे से 11 बजे तक रिहर्सल की गई। नई दिल्ली व दक्षिण दिल्ली में आने वाले एम्स, सफदरजंग, प्राइमस, आरएमएल, सैन्य अस्पताल व मैक्स साकेत आदि अस्पतालों को जी-20 के लिए अधिकृत किया गया है। इन अस्पतालों में उच्च स्तरीय चिकित्सा के इंतजाम किए गए हैं। इन अस्पतालों के वरिष्ठ डाक्टरों की टीम 24 घंटे अलर्ट पर रहेगी।