Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: मायापुरी में धारदार हथियार से की दोस्त की हत्या, कुछ देर पहले साथ बैठकर पी थी शराब

    Updated: Mon, 24 Jun 2024 01:45 PM (IST)

    दिल्ली में फिर चाकूबाजी की वारदात सामने आई है। ताजा मामले में मायापुरी इलाके में एक दोस्त को धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित को दबोच लिया है। वहीं दूसरे को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    पुलिस ने मामले में एक आरोपित को पकड़ा।

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। मायापुरी इलाके में शराब पीने के बाद हुए झगड़े के दौरान दोस्त की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। युवक की पहचान राज कपूर के रूप में हुई है। वह अपने दोस्त के कमरे पर शराब पीने आया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित को पकड़ा है। दूसरे को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि रविवार शाम को मायापुरी थाना पुलिस को मायापुरी की खजान बस्ती में हत्या की जानकारी मिली थी।

    अपने दोस्त किशन के घर आया था राज कपूर

    पुलिस कमरे में पहुंची तो वहां पर राज कपूर का शव खून में लथपथ पड़ा था। मौके पर क्राइम टीम और एफएसएल को बुलाया गया। प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि राज कपूर अपने दोस्त किशन के किराये के मकान में आया था। यहां प्रह्लाद और बब्लू नामक उनके दो अन्य दोस्त भी आए थे। यहां उन्होंने शराब पी।

    इसी दौरान उनके बीच झगड़ा शुरू हो गया। किशन ने बीचबचाव किया और वह नहाने के लिए चला गया। जब किशन वापस आया तो देखा कि राज कपूर खून में लथपथ पड़ा हुआ था। पुलिस ने प्रह्लाद को पकड़ लिया है और बब्लू को पकड़ने के लिए कई टीमें छापेमारी कर रही हैं।