Delhi AIIMS अब बर्न और एसिड अटैक पीड़ितों की मुफ्त करेगा सर्जरी, अमेरिकी डॉक्टर भी करेंगे मदद
एम्स का प्लास्टिक सर्जरी विभाग रोटाप्लास्ट इंटरनेशनल के साथ मिलकर जले हुए निशान और त्वचा की सिकुड़न की मुफ्त सर्जरी करेगा। रोटरी क्लब रिस्टोरिंग स्माइल्स का भी सहयोग रहेगा। अमेरिका और फिलीपींस के विशेषज्ञ एम्स के डॉक्टरों और नर्सों को ट्रेनिंग देंगे। देशभर से आए 51 योग्य मरीजों की मुफ्त सर्जरी की जाएगी।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। एम्स का प्लास्टिक सर्जरी विभाग अमेरिका के रोटाप्लास्ट इंटरनेशनल के साथ मिलकर बर्न के निशान और त्वचा की सिकुड़न आदि की मुफ्त पुनर्निर्माण सर्जरी करेगा। इसमें रोटरी क्लब रिस्टोरिंग स्माइल्स का भी पूरा सहयोग मिलेगा।
ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत के मौके पर बुधवार को प्लास्टिक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डा. मनीष सिंघल ने दी। उन्होंने बताया कि रोटाप्लास्ट इंटरनेशनल की ओर से अमेरिका से 10 व फिलिंपिंस से एक विशेषज्ञ वाली टीम 10 दिनों तक एम्स के डॉक्टर, नर्स और ओटी टीम को ट्रेनिंग देगी।
एम्स के 80 मेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण में शामिल किया गया है। देशभर से 126 बर्न मरीज इसके लिए पंजीकृत थे, जिनमें से 51 सर्जरी योग्य पाए गए हैं।
अगले 10 दिनों में सभी की निशुल्क सर्जरी और मेडिकल स्टाफ की ट्रेनिंग होगी, ताकि इस तरह की सर्जरी का एक मॉडल बन सके और गाँव -गिराँव के मरीजों तक विश्ववस्तरीय इलाज पहुंच सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।