विदेश भेजने के नाम पर फैला रखा था ठगी का जाल, गिरफ्तार
आरोपी से पुलिस ने एक लैपटॉप, दो सीपीयू व मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इनका इस्तेमाल फर्जी वीजा व एयर टिकट बनाने में किया जाता था।
नई दिल्ली [जेएनएन]। विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी के मामले में पश्चिमी जिला पुलिस ने गोपाल शरण शुक्ला (58) नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है। वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के आगरा का रहने वाला है। आरोपी से पुलिस ने एक लैपटॉप, दो सीपीयू व मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इनका इस्तेमाल फर्जी वीजा व एयर टिकट बनाने में किया जाता था।
विदेश में नौकरी का झांसा
पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने बताया कि 18 जनवरी को आशीष शर्मा ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वे हरियाणा के रहने वाले हैं। उन्हें व उनके तीन रिश्तेदारों को एक ट्रैवल कंपनी ने कनाडा में नौकरी दिलाने की बात कही थी। इसके एवज में करीब 25 लाख रुपये का भुगतान भी किया गया। लेकिन, कुछ नहीं हुआ। इसके बाद जानकारियों के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंच गई और उसे दबोच लिया गया। इस मामले में एक अन्य आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।