Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Encounter: मुठभेड़ में नवीन खाती गैंग के चार शूटर गिरफ्तार, चार पिस्टल और छह कारतूस बरामद

    Updated: Fri, 17 Jan 2025 11:51 PM (IST)

    द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने मुठभेड़ में नवीन खाती गैंग के चार शूटरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम पर फायरिंग करने पर जवाबी कार्रवाई में एक आरोपित के पैर में गोली मारकर उसे घायल कर दिया गया। तलाशी के दौरान आरोपितों के पास से चार पिस्टल और छह कारतूस बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे जबरन वसूली की योजना बना रहे थे।

    Hero Image
    द्वारका में मुठभेड़ नवीन खाती गैंग के चार शूटर गिरफ्तार, एक घायल।

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने मुठभेड़ में नवीन खाती गैंग के चार शूटरों को गिरफ्तार किया है। जब टीम आरोपितों को पकड़ने के लिए गई तो उन्होंने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी, जिससे एक गोली हेड कांस्टेबल के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी, वह बाल-बाल बच गए। जवाबी कार्रवाई में टीम ने एक आरोपित के पैर में गोली मारकर उसे घायल कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तलाशी के दौरान आरोपितों के पास से 7.65 एमएम की एक पिस्टल और तीन देशी पिस्टल और छह कारतूस बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपित सज्जन, नकुल, नीरज और संदीप ने बताया कि वह एकत्र होकर जबरन वसूली की योजना बना रहे थे। आरोपित सज्जन के खिलाफ पूर्व में 11 मामले, नकुल के 14, नीरज के आठ मामले दर्ज हैं, जबकि संदीप पर एक केस है।

    'नो गन्स, नो गैंग्स' ऑपरेशन चलाया गया

    द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने और गिरोहों की रीढ़ तोड़ने के लिए 'नो गन्स, नो गैंग्स' ऑपरेशन चलाया गया है। इसके लिए स्पेशल स्टाफ की टीम का भी गठन किया गया है। 16 जनवरी को हमें सूचना मिली थी कि नवीन खाती गिरोह के कुछ सदस्य किसी आपराधिक घटना की योजना बनाने के लिए संदीप के घर गांव-घुमेनहेड़ा में आएंगे। तभी टीम घुमनहेड़ा स्थित संदीप के घर पर पहुंची। तीन से चार व्यक्ति घर के गेट पर ही खड़े थे।

    बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोली लगने से बाल-बाल बचे कांस्टेबल

    टीम ने उन्हें अपना परिचय दिया तो वह घर के अंदर भागने लगे। टीम ने उनका पीछा किया इतने में ही अचानक अंदर से एक व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपितों को हथियार फेंकने के लिए कहा लेकिन अन्य तीन व्यक्तियों ने फिर से फायरिंग कर दी। गोली हेड कांस्टेबल देव कुमार के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी, इससे वह बाल-बाल बच गए।

    इसके बाद टीम ने आरोपित के दाहिने पैर में गोली मारकर उसे घायल कर दिया। साथ ही उसके अन्य साथियों को धर दबोचा। घायल आरोपित को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। आरोपित किसी से जबरन वसूली करने की फिराक में थे।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली के इस इलाके में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने दी दबिश तो अंदर मिली 10 युवतियां; हुआ बड़ा खुलासा