Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह व मलविंदर सिंह की पत्नियों से 200 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Mon, 30 Aug 2021 08:19 PM (IST)

    रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह व मलविंदर सिंह को जमानत दिलाने के लिए उनकी पत्नियों से 200 करोड़ से अधिक की ठगी की गई थी। इस मामले में पहले शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति सिंह ने 200 करोड़ रुपये की ठगी की एफआइआर दर्ज कराई थी।

    Hero Image
    रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह व मलविंदर सिंह

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह व मलविंदर सिंह को जमानत दिलाने के लिए उनकी पत्नियों से 200 करोड़ से अधिक की ठगी की गई थी। इस मामले में पहले शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति सिंह ने 200 करोड़ रुपये की ठगी की एफआइआर दर्ज कराई थी। अब दूसरे प्रमोटर मलविंदर सिंह की पत्नी जपना सिंह ने भी दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में एफआइआर दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि उनसे 28, 29, 30 जुलाई व 6 अगस्त को हांगकांग स्थित कंपनी के खाते में कुल 3.50 करोड़ रुपये जमा कराए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में मलविंदर सिंह और शिविंदर सिंह को जमानत दिलाने और जेल में सुरक्षा के नाम पर दलाल ने उनकी पत्नियों से 200 करोड़ रुपये से अधिक की रकम ठग लिए हैं। इस मामले में पत्नियों की शिकायत पर आर्थिक अपराध शाखा में दो अलग-अलग एफआइआर दर्ज की गई है।

    दरअसल, शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति सिंह ने पहले ही ऐसी शिकायत दर्ज कराई थी, अब दूसरे पूर्व प्रमोटर मलविंदर सिंह की पत्नी जपना सिंह ने भी पुलिस में ऐसी शिकायत दर्ज कराई है। शिविंदर व मलविंदर अक्टूबर 2019 से ही तिहाड़ जेल में बंद हैं। इन दोनों को रेलिगेयर फिनवेस्ट और इसी की दूसरी कंपनी रेलिगेयर एंटरप्राइज से 2397 करोड़ रुपए के गबन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस पूरे मामले में मुख्य आरोपित सुकेश चंद्रशेखर समेत छह आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है। आर्थिक अपराध शाखा आरोपित सुकेश चंद्रशेखर से लगातार पूछताछ कर रही है।