Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AAP नेता आतिशी को मिला नया ठिकाना, अंसारी रोड पर आवंटित किया गया बंगला

    Updated: Wed, 09 Apr 2025 07:46 AM (IST)

    दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को उनके आधिकारिक आवास के रूप में अंसारी रोड पर एक बंगला आवंटित किया गया है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता को आवंटित बंगले की 39 लाख रुपये की लागत से मरम्मत और नवीनीकरण कार्य करने के लिए एक निविदा भी जारी की है। यह बंगला पिछले एक साल से खाली पड़ा है।

    Hero Image
    दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष आतिशी की फाइल फोटो।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष आतिशी को उनके आधिकारिक आवास के रूप में अंसारी रोड पर एक बंगला आवंटित किया गया है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता को आवंटित 115 अंसारी रोड बंगले में 39 लाख रुपये की लागत से मरम्मत और जीर्णोद्धार कार्य करने के लिए एक निविदा भी जारी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक वरिष्ठ पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने कहा कि हम बंगले में आवश्यक सामान्य मरम्मत करेंगे। यह एक साल से अधिक समय से खाली पड़ा है और इसमें टाइलिंग, रसोई, ड्रेनेज सिस्टम और अन्य अंदरूनी हिस्सों में बदलाव की जरूरत है।

    पहले आतिशी ने की थी ये अपील

    आतिशी ने पहले अनुरोध किया था कि उन्हें एबी-17 मथुरा रोड बंगला रखने की अनुमति दी जाए। हालांकि, पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के अनुसार यह बंगला केंद्र के आवास पूल का हिस्सा है और इसे इंटर-पूल एक्सचेंज के हिस्से के रूप में उन्हें आवंटित नहीं किया जा सकता है।

    अंसारी रोड बंगला भी आतिशी को तब ऑफर किया गया था जब वह मुख्यमंत्री थीं और पीडब्ल्यूडी ने 6, फ्लैगस्टाफ रोड बंगला वापस ले लिया था। क्योंकि यह सीबीआई जांच का हिस्सा है।