Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Budget 2025: मुझे दुख है कि ये नहीं किया गया...केजरीवाल ने बजट को मिडिल क्लास के लिए बताया निराशाजनक

    By Jagran News NetworkEdited By: Jagran News Network
    Updated: Sat, 01 Feb 2025 03:31 PM (IST)

    दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि देश के खजाने का एक बड़ा हिस्सा चंद अमीर अरबपतियों के कर्ज माफ करने में खर्च हो जाता है। मैंने मांग की थी कि बजट में यह घोषणा की जाए कि अब से किसी भी अरबपति का कर्ज माफ नहीं किया जाएगा।

    Hero Image
    निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए बजट पर पूर्व सीएम केजरीवाल ने दुख जताया

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार यानी आज आम बजट पेश किया। निर्मला सीतारमण ने वित्त मंत्री के तौर पर लगातार आठवीं बार संसद में बजट पेश किया। सीतारमण ने इस बजट में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी है। लेकिन आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने पेश किए गए बजट पर दुख जताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि देश के खजाने का एक बड़ा हिस्सा चंद अमीर अरबपतियों के कर्ज माफ करने में खर्च हो जाता है। मैंने मांग की थी कि बजट में यह घोषणा की जाए कि अब से किसी भी अरबपति का कर्ज माफ नहीं किया जाएगा।

    मुझे दुख है कि ऐसा नहीं किया गया- केजरीवाल

    उन्होंने केंद्र सरकार को सलाह दी कि इससे जो पैसा बचेगा उसका इस्तेमाल मध्यम वर्ग के होम लोन और वाहन लोन माफ करने और किसानों के कर्ज माफ करने में किया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि आयकर और जीएसटी की कर दरें आधी कर दी जानी चाहिए। मुझे दुख है कि ऐसा नहीं किया गया।

    यह भी पढ़ें: Explainer: न्यू टैक्स रिजीम में कैसे टैक्स फ्री होगी 12.75 लाख की कमाई, समझिए पूरा कैलकुलेशन

    पीएम मोदी को पत्र भी लिखा था केजरीवाल

    आम आदमी पार्टी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, " Middle Class के लिए अरविंद केजरीवाल जी की मांग को केंद्र सरकार ने माना!अरविंद केजरीवाल जी लगातार Middle Class को Tax में राहत देने की माँग कर रहे थे जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र भी लिखा था। केंद्र सरकार केजरीवाल जी की बाक़ी की मांगों पर भी विचार करे, ताकि मिडल क्लास को और राहत दी जा सके।"

    यह भी पढ़ें: Budget 2025: 'भारत के सपने को पूरा करने वाला बजट', पीएम मोदी ने की निर्मला सीतारमण की तारीफ

    comedy show banner
    comedy show banner