Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल ने देशवासियों को दी संविधान दिवस की शुभकामनाएं, X पर तीन अलग-अलग पोस्ट में क्या लिखा?

    Updated: Tue, 26 Nov 2024 09:57 AM (IST)

    Constitution Day 2024 अरविंद केजरीवाल ने सभी देशवासियों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। केजरीवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर तीन पोस्ट डाली है। उन्होंने तीनों पोस्ट में संविधान दिवस अपनी पार्टी के संघर्ष और 26/11 के कायराना आतंकवादी हमले के बारे में लिखा है। केजरीवाल ने लिखा कि हमें मिटाने की बहुत कोशिशें हुईं लेकिन जनता के प्यार और कार्यकर्ताओं के हौसले ने हमें और मजबूत बनाया।

    Hero Image
    अरदिंव केजरीवाल ने देशवासियों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं दीं। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार सुबह अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट डालकर सभी देश वासियों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।

    आज AAP का 12 वां स्थापना दिवस

    बता दें आज आम आदमी पार्टी का 12वां स्थापना दिवस है। वहीं, इस मौके पर पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। वहीं, इस दौरान सीएम आतिशी ने आप की उपलब्धियों को भी गिनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, केजरीवाल ने कहा कि हमें तोड़ने की बहुत कोशिशें की गईं, लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं के हौसलों ने हमें टूटने नहीं दिया।

    संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं

    केजरीला ने एक्स पर लिखा कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, ये हमारे अधिकारों, कर्तव्यों और लोकतांत्रिक मूल्यों का आधार है। बाबा साहेब अंबेडकर और संविधान निर्माताओं के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब हम संविधान के मूल्यों को अपने जीवन में अपनाएं। केजरीवाल ने ऐसी लोगों से अपील की है।

    हमारा संविधान हमारी पहचान है, और इसे बचाना हमारा धर्म।

    सभी देशवासियों को संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

    संघर्ष, बलिदान और जीत की कहानियों से भरा रहा हमारा ये सफर

    अरविंद केजरीवाल ने अपनी दूसरी पोस्ट में लिखा कि 2012 में आज का ये दिन इतिहास का वो पल है, जब देश के आम आदमी ने अपनी ताकत पहचानी और “आम आदमी पार्टी” की स्थापना की। अब तक का हमारा ये सफर संघर्ष, बलिदान और जीत की कहानियों से भरा रहा।

    हमें मिटाने की लाख कोशिशें हुईं

    पिछले एक साल में तो हमें मिटाने की लाख कोशिशें हुईं, लेकिन हमारी ईमानदारी, जनता के प्यार और कार्यकर्ताओं के हौसले ने हमें और मजबूत बना दिया। हम अन्याय और तानाशाही के खिलाफ पहले से ज्यादा मजबूती से खड़े हैं। संविधान और लोकतंत्र बचाने की हमारी ये लड़ाई जारी रहेगी।

    यह भी पढ़ें- 'वो खून सूंघ सकती है..', इमरान खान की पत्नी बुशरा पर बरसी शहबाज सरकार ने कहा, 'हम समझौता नहीं करेंगे'

    केजरिवाल ने लिखा आइए, पार्टी के इस स्थापना दिवस पर देश को और बेहतर बनाने का संकल्प लें। जय हिंद।

    हमारे वीर जवानों की याद आज भी हर भारतीय के दिल में

    वहीं, केजरीवाल ने अपनी तीसरी पोस्ट में लिखा कि 26/11 के कायराना आतंकवादी हमले में शहीद हुए मासूम नागरिकों और हमारे वीर जवानों की याद आज भी हर भारतीय के दिल में है। हम उन सभी शहीदों को नमन करते हैं, जिन्होंने अपने प्राण देकर निर्दोषों की जान बचाई।

    यह भी पढ़ें- संभल में 'दोधारी खंजर' से लोगों की जान लेना चाहते थे उपद्रवी! हथियार देख पुल‍िस भी है हैरान

    आइए, इस दिन संकल्प लें कि आतंकवाद के खिलाफ हम सब सदा मजबूती से खड़े रहेंगे। जय हिंद

    comedy show banner