Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे से सामने वाली सड़क तक बनेगा फ्लाईओवर

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Tue, 28 Feb 2023 12:24 PM (IST)

    Delhi News आनंद विहार बस अड्डे के अंदर से चौधरी चरण सिंह मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज की ओर तक एक फ्लाईओवर तैयार किया जाएगा जहां से पूर्वी दिल्ली की ओर जाने वाली बसों के निकलने ने की योजना है।

    Hero Image
    दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे से सामने वाली सड़क तक बनेगा फ्लाईओवर।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। पूर्वी दिल्ली बसों के निकलने के लिए आनंद विहार बस अड्डे के अंदर से सामने वाले चौधरी चरण सिंह मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज तक एक फ्लाईओवर बनेगा। यात्रियों की सहूलियत और भविष्य की जरूरत को देखते हुए रैपिड ट्रेन कारिडोर को परिवहन के अन्य माध्यमों से जोड़ने के लिए तैयार मल्टी माडल इंटीग्रेशन (एमएमआइ) परियोजना के तहत इसे बनाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लाईओवर बनने पर बसें इसके ऊपर से अंदर से बाहर निकला करेंगी। बस अड्डे से बाहर जाने वाली मौजूदा सड़क केवल यात्रियों की निकासी के लिए होगी, ताकि उनको जाम की समस्या से न जूझना पड़े। रैपिड ट्रेन परियोजना का निर्माण कार्य शुरू होने से पहले एक सड़क से बसें व अन्य वाहन बस अड्डे से बाहर निकलते थे। इससे सड़क पर जाम लगता था।

    प्रस्ताव को मिली मंजूरी

    मंजूरी के लिए फ्लाईओवर का प्रस्ताव एकीकृत यातायात एवं परिवहन योजना एवं अभियांत्रिकी केंद्र (यूटीटीपीईसी) को भेजा गया था। बस अड्डे का संचालन करने वाली एजेंसी दिल्ली परिवहन अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (डीटीआइडीसी) के अधिकारियों के मुताबिक इसे मंजूरी दे दी गई है। करीब 500 मीटर इस फ्लाईओवर की लंबाई होगी और दो लेन का इसे बनाया जाएगा। यू-टर्न लेकर गाजीपुर की ओर जाने वाली बसों को फ्लाईओवर से उतरने के लिए एक रैंप दिया जाएगा, वहीं अप्सरा बार्डर जाने वाली बसें इसके रास्ते सीधे चौधरी चरण सिंह मार्ग पर बने आरओबी से निकल जाएंगी। डीटीआइडीसी के मुताबिक, इसकी लागत का आकलन बाकी है।

    बस अड्डे के फ्रंट का होगा सुंदरीकरण

    अभी बस अड्डे के सामने का हिस्सा अतिक्रमण की जद में है। लोगों ने अवैध रूप से कपड़े, बैग, घड़ी, इलेक्ट्रानिक्स सामान आदि की दुकानें खोल रखी हैं। सर्विस रोड पर गंदगी रहती है। एमएमआइ परियोजना के तहत बस अड्डे के फ्रंट को खूबसूरत बनाने की भी योजना है। अतिक्रमण को हटाकर वहां दो छोटे-छोटे पार्क विकसित किए जाएंगे। वहीं, फ्लाईओवर बनने पर बसें इसके ऊपर से निकल जाएंगी, नीचे का रास्ता यात्रियों की आवाजाही के लिए रहेगा।