Delhi Airport News: सुरक्षा कारणों के चलते 91 उड़ानों को किया रद, 30 के आने-जाने में हुई देरी
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो और एयर इंडिया द्वारा सुरक्षा कारणों से उड़ानों को रद्द करने के कारण मंगलवार को अमृतसर श्रीनगर और अन्य शहरों के लिए उड़ानें रद्द कर दी गईं। 30 उड़ानों में विलंब दर्ज हुआ और 91 उड़ानों को रद्द कर दिया गया।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: इंडिगो और एअर इंडिया एयरलाइंस की ओर से सुरक्षा कारणों के चलते उड़ानों को रद कर दिया गया है।
इसकी वजह से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट पर मंगलवार को भी अमृतसर, श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, जोधपुर, भुज, जामनगर और राजकोट समेत कई जगहों की उड़ानें रद रहीं।
मंगलवार को 12 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में देरी हुई, जबकि एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान को रद करना पड़ा। घरेलू उड़ानों की बात करें तो 18 उड़ानों में देरी दर्ज की गई और 91 उड़ानें रद कर दी गईं।
48 घरेलू उड़ान जाने और 43 आने वालीं की गईं रद
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में जाने वालीं नौ और आने वालीं तीन उड़ानों में देरी हुई। घरेलू उड़ानों में 48 जाने वालीं और 43 आने वालीं उड़ानें रद की गईं।
इंडिगो ने अपने बयान में कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मंगलवार के लिए जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट से आने-जाने वाली उड़ानें रद की गई हैं।
एडवाइजरी जारी, समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह
वहीं, एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों के लिए एजवाइजरी जारी की है, जिसमें समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचने, सामान नियमों का पालन करने और एयरलाइंस व सुरक्षा कर्मियों के साथ सहयोग करने की सलाह दी गई है।
एअर इंडिया ने भी इंटरनेट मीडिया पर जानकारी दी कि वह स्थिति पर नजर रख रही है और यात्रियों को नियमित अपडेट देती रहेगी।
दोनों एयरलाइंस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे एयरपोर्ट पर आने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति आधिकारिक वेबसाइट या एप पर जांच लें।
यह भी पढ़ें: PHOTOS: 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद इंडिया गेट पर दिखा भारत का दम, तिरंगा से रंगा कर्तव्य पथ

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।