Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली की महिला को सोशल मीडिया पर बना दिया 'कॉल गर्ल', पढ़िए- 5 युवकों की घिनौनी करतूत

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Tue, 12 Mar 2019 11:41 AM (IST)

    हरियाणा निवासी पांच युवकों ने फेसबुक पर लाइव आकर महिला व उसकी छोटी बहन का सामुहिक दुष्कर्म करने उसकी जिंदगी बर्बाद करने व उसकी हत्या करने की धमकी दी।

    दिल्ली की महिला को सोशल मीडिया पर बना दिया 'कॉल गर्ल', पढ़िए- 5 युवकों की घिनौनी करतूत

    नई दिल्ली [अरविंद कुमार द्विवेदी]। सोशल मीडिया के जरिये हरियाणा निवासी पांच युवकों ने दिल्ली निवासी एक महिला की जिंदगी तबाह कर दी। हरियाणा निवासी पांच युवकों ने मिलकर सोशल मीडिया पर इस तरह महिला की इज्जत उछाली कि उसका जीना दुश्वार हो गया है। पांचों ने फेसबुक पर लाइव आकर महिला व उसकी छोटी बहन का सामुहिक दुष्कर्म करने, उसकी जिंदगी बर्बाद करने व उसकी हत्या करने की धमकी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक लाइव पर चाकू लहराते युवकों को देखकर खौफजदा महिला का घर से निकला दूभर हो गया है। महिला ने जैतपुर थाने में शिकायत दी जिसे साइबर सेल में ट्रांसफर कर दिया गया। साइबर सेल ने जांच में पाया कि हरियाणा के गोहाना निवासी एक परिचित ने किसी की फेसबुक आइडी हैक करके धमकी दी। साइबर सेल ने आगे की कार्रवाई के लिए जैतपुर थाना पुलिस को अग्रसारित कर दिया। हालांकि पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है। सभी आरोपित हरिणाणा के करनाल जिले के सालबन व सोनीपत जिले के गोहाना के रहने वाले हैं।

    परिचित ही निकला आरोपित

    पीड़िता अपने परिवार के साथ मोलड़बंद एक्सटेंशन में रहती है और यहीं अपना ब्यूटी पार्लर चलाती है। 26 अगस्त 2018 को पीड़िता के फेसबुक मैसेंजर पर कुछ अश्लील मैसेज व फोटो आए। इसमें उसे गाली भी दी गई थी। 28 अगस्त को फिर ऐसे ही मैसेज आए। हरियाणा में ही एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी कि उसकी फेसबुक आइडी हैक करके उससे किसी महिला को अश्लील मैसेज किए जा रहे हैं। हरियाणा पुलिस को जांच में पता चला कि पीड़िता का गोहाना निवासी एक परिचित ही किसी की फेसबुक आइडी हैक करके ऐसा कर रहा है। वहीं, पीड़िता ने दिल्ली के जैतपुर थाने में 28 अगस्त 2018 को शिकायत दी। पुलिस ने जांच के लिए युवक को फोन किया तो उसने किसी दूसरे के माध्यम से पीड़िता से माफी मांग ली।

    पीड़िता को बना दिया कॉलगर्ल

    कुछ ही दिन बाद फिर से पीड़िता को टैग करके पांच-छह फर्जी फेसबुक आइडी से अश्लील फोटो व गालियां पोस्ट की जाने लगीं। इसके बाद कट्टर वैरी नाम के एक फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर उस पर एक महिला की अश्लील तस्वीर लगाकर पीड़िता का मोबाइल नंबर तक लिख दिया गया।

    आरोपितों ने पोस्ट में लिखा कि दिल्ली, हरियाणा, लखनऊ व मुंबई में कॉलगर्ल सर्विस लेने के लिए इस मोबाइल नंबर पर संपर्क करें। कई दिनों तक पीड़िता के पास कॉलगर्ल सर्विस लेने के लिए कॉल आते रहे। पीड़िता डर गई और अपने पार्लर जाना बंद कर दिया, जिससे उसके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया। कुछ दिनों के लिए पीड़ित अपने घर यूपी के अलीगढ़ चली गई, लेकिन वहां भी सोशल मीडिया व मोबाइल नंबर पर धमकियां आती रहीं। कुछ दिन बाद आरोपितों ने यह फेसबुक आइडी बंद कर दी।

    खौफ में आकर पीड़िता ने पीया जहर

    सोशल मीडिया में हो रही बदनामी व आरोपितों के खौफ में आकर पिछले साल सितंबर में पीड़िता ने अपने पार्लर में ही फेसबुक लाइव होकर जहर पी लिया। पीड़िता ने इसमें अपने परिजनों को भी टैग किया था। फेसबुक में जुड़े उसके परिजनों ने किसी तरह पार्लर पहुंचकर उसकी जान बचाई। परिजनों ने आत्महत्या करने की बजाय आरोपितों को कानूनी दायरे में सबक सिखाने के लिए तैयार किया। इसके बाद युवती ने भी चारों को सबक सिखाने की ठान ली।

    महिला के नाम पर अश्लील गाना बनाया

    इनमें से एक आरोपित अपना म्यूजिक बैंड चलाता है। सोशल मीडिया पर बदनाम करने के लिए उसने पीड़िता के नाम पर ही एक अश्लील हरियाणवी गाना बना डाला फिर उसे फेसबुक लाइव पर आकर गाया। आरोपित ने पीड़िता को टैग करते हुए गाना फेसबुक पर पोस्ट भी कर दिया। फिर फेसबुक लाइव पर गायक अपने दो और साथियों के साथ आकर चाकू लहराते हुए युवती का दुष्कर्म करने, परिवार बर्बाद कर देने, उसकी और पति की हत्या कर देने की धमकी दी।

    फेसबुक पर आधे घंटे तक दीं महिला को गालियां

    15 जनवरी व 15 फरवरी को आरोपितों ने फिर से फेसबुक लाइव आकर चाकू दिखाकर करीब आधा घंटे तक धमकाया व गाली दी। पीड़िता ने यह वीडियो सेव कर लिया। दो दिन बाद आरोपितों ने फेसबुक से वीडियो हटा दिया। वीडियो में दी जा रही गालियां व धमकी सुनकर कोई भी दहल जाएगा। वहीं, बड़ा सा चाकू देखकर तो आपके होश उड़ सकते हैं। 22 फरवरी को पीड़िता ने जैतपुर थाने में इसकी लिखित शिकायत दी। पीड़िता ने डीसीपी साउथ-ईस्ट, राष्ट्रीय महिला आयोग से भी न्याय की गुहार लगाई है।

    वहीं, दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिश्वाल ने भी माना कि वीडियो बहुत ही आपत्तिजनक व अश्लील है। उन्होंने बताया कि यह मामला साइबर क्राइम के तहत आता है। पीड़िता की शिकायत साइबर सेल भेजी जाएगी। स्थानीय पुलिस की ओर से भी जो सहायता संभव होगी की जाएगी।  

    दिल्ली-एनसीआर की महत्वपूर्ण खबरें पढ़ें यहां, बस एक क्लिक पर

    comedy show banner
    comedy show banner