Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो किलो फ्लोटिंग गोल्ड के साथ पांच वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार, जानिए क्या होता है फ्लोटिंग गोल्ड

    By Vinay Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Mon, 04 Oct 2021 12:58 PM (IST)

    फ्लोटिंग गोल्ड के साथ पांच लोग पहाड़गंज के एक होटल में छिपे हुए हैं। वह इसे अवैध तरीके से बेचने की फिराक में हैं। अधिकारी ने बताया कि फ्लोटिंग गोल्ड म ...और पढ़ें

    Hero Image
    एक होटल में छापेमारी कर दो किलो फ्लोटिंग गोल्ड के साथ पांच वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली वन विभाग और वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (डब्ल्यूसीसीबी) की संयुक्त टीम द्वारा पहाड़गंज के एक होटल में छापेमारी कर दो किलो फ्लोटिंग गोल्ड के साथ पांच वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। फ्लोटिंग गोल्ड स्पर्म व्हेल मछली के मुंह से उल्टी के रूप में निकलने वाला एक पदार्थ होता है इस पदार्थ से फ्रैगरेंट बनाया जाता है। डब्ल्यूसीसीबी के साथ दिल्ली में केंद्रीय वन प्रभाग के सदस्यों द्वारा एक संयुक्त अभियान चलाया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिली थी कि फ्लोटिंग गोल्ड के साथ पांच लोग पहाड़गंज के एक होटल में छिपे हुए हैं। वह इसे अवैध तरीके से बेचने की फिराक में हैं। अधिकारी ने बताया कि फ्लोटिंग गोल्ड में प्राकृतिक गुण होते हैं, इससे बनाए जाने वाला फ्रैगरेंट में लंबे समय तक सुगंध रहता है। स्पर्म व्हेल मछली लुप्त प्रजाति की मछली है। यह आरोपितों के पास कैसे आया इसकी जांच की जा रही है।

    उधर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में शनिवार देर रात मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश एक गली में घूम रहे थे। एक परिवार ने घूमने से मना किया तो बदमाशों ने गोलियां बरसा दीं। पीड़ित परिवार ने भी बदमाशों पर पथराव किया। बदमाश गोलियां चलाते हुए मौके से फरार हो गए। सोनिया की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोनिया परिवार के साथ न्यू उस्मानपुर इलाके में रहती हैं। पीड़िता ने बताया कि शनिवार रात सवा बजे उनके घर के बाहर टेंट का सामान गाड़ी में रखा जा रहा था। वह अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थीं।

    इस दौरान उन्होंने देखा कि एक मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश बार-बार गली में चक्कर लगा रहे हैं। इस बीच पीड़िता के परिवार के सदस्य भी बाहर आ गए और युवकों से गली में घूमने से मना किया। इतना सुनते ही बदमाशों ने उन पर गोलियां चला दीं।