Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'यात्रीगण कृपया ध्यान दें', दिल्ली से देरी से चलेंगी काशी विश्वनाथ सहित 5 ट्रेनें; देखें पूरी List

    Updated: Tue, 17 Dec 2024 01:46 PM (IST)

    कोहरे के बीच ट्रेनें के लेट चलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को लंबी दूरी से दिल्ली पहुंचने से वाली कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। बरौनी से आने वाली हमसफर विशेष लगभग आठ घंटे की देरी से चल रही है। इसके चलते दिल्ली से काशी विश्वनाथ दरभंगा हमसफर सहित कई ट्रेनें की निर्धारित समय से देरी से रवानगी होगी।

    Hero Image
    कोहरे और ठंड से दिल्ली में ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। फाइल फोटो- जागरण

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। वायु प्रदूषण और कड़ाके की ठंड के बीच रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ रही है। लंबी दूरी की कई ट्रेनें घंटों देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं। बरौनी से आने वाली हमसफर विशेष लगभग आठ घंटे की देरी से चल रही है। देरी से दिल्ली पहुंचने के कारण वापसी दिशा में ट्रेनों के निर्धारित समय में भी बदलाव करना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काशी विश्वनाथ, दरभंगा हमसफर सहित पांच ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से प्रस्थान करेंगी। अधिकारियों का कहना है कि देश के कई क्षेत्र में पड़ रहे कोहरे व संरक्षा कार्य के कारण ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है।

    देरी से दिल्ली पहुंचने वाली मुख्य ट्रेनें

    ट्रेन देरी
    दरभंगा-नई दिल्ली हमसफर (02569) छह घंटे

    बरौनी-नई दिल्ली हमसफर विशेष (02563)

    आठ घंटे

    बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस

    चार घंटे

    गया-आनंद विहार टर्मिनल विशेष (02397)

    पौने तीन घंटे
    मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट विशेष (05219) पांच घंटे
    गाजीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनल सुहेलदेव एक्सप्रेस तीन घंटे
    जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस-साढ़े पांच घंटे
    पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे

    दिल्ली से देरी से रवाना होने वाली मुख्य ट्रेनें

    ट्रेन देरी
    नई दिल्ली-बनारस काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सवा दो घंटे
    नई दिल्ली-दरभंगा हमसफर विशेष (02570) दो घंटे
    नई दिल्ली-राजेंद्र नगर विशेष (02394) 3.55 घंटे

    आनंद विहार टर्मिनल-गया विशेष (02398)

    1.10 घंटे
    आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट विशेष (05220) चार घंटे

    राजधानी में सुबह रही सर्द

    मंगलवार की सुबह दिल्ली में 4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ ठंड का माहौल रहा। कुछ इलाकों में पारा 3 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया। इसके साथ ही हवा की गुणवत्ता भी खराब हो गई और कई इलाकों का एक्यूआई 400 के पार चला गया। 

    हवा की गुणवत्ता बिगड़ी

    राजधानी में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है।‌ मंगलवार सुबह एयर इंडेक्स 426 दर्ज किया गया। दिल्ली के 35 प्रदूषण निगरानी केंद्रों में से 13 जगहों पर एयर इंडेक्स 450 से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया। बवाना और जहांगीरपुरी में एयर इंडेक्स 471 रहा।

    आइक्यूएयर ने सुबह में दिल्ली का एयर इंडेक्स 603 बताया। जहांगीरपुरी में सबसे अधिक एयर इंडेक्स 1005 बताया। हवा की गति कम और स्मॉग होने से वायु प्रदूषण बढ़ा है। दिल्ली में हवा की गुणवत्ता अगले दो दिन बेहद खराब श्रेणी में रह सकती है।