Delhi: बंगाल टाइगर की 2 खाल के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, 20-20 लाख में बेचने की चल रही थी डील
पुलिस जांच में जुटी ही थी कि उन्हें पता चला कि गिरोह के सदस्य बाघ की खाल के कुछ संभावित खरीदारों के साथ सौदा करने के लिए छतरपुर मेट्रो स्टेशन आएंगे। वहां से पहले अमीर खान पकड़ लिया गया। उसके कब्जे से एक खाल बरामद की गई।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने बंगाल टाइगर की खाल की तस्करी करने वाले पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपित दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले अमीर लोगों को खाल बेचने की कोशिश कर रहे थे। कई लोगों से उनकी 20-20 लाख रुपये प्रति खाल की डील चल रही थी। इनके कब्जे से दो खाल व चार मोबाइल बरामद किए गए हैं। इस गिरोह को दबोचने के लिए क्राइम चार माह से जुटी हुई थी।
विशेष आयुक्त, क्राइम ब्रांच रवींद्र सिंह यादव के मुताबिक बंगाल टाइगर की खाल की तस्करी और बिक्री में लिप्त रैकेट के जिन पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया हे उनके नाम अमीर खान (रंगपुरी पहाड़ी, वसंतकुंज), दीपक कुमार (प्रेम नगर, गुरुग्राम), मोहित (ताराचंद कालोनी, महिपालपुर), शिवम सिसोदिया (तारा चंद कालोनी, महिपालपुर) राहुल रावत व (रंगपुरी पहाड़ी, मलिकपुर खोई, वसंतकुंज) है।
क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली थी कि दिल्ली-एनसीआर में बंगाल टाइगर की खाल की तस्करी में एक गिरोह सक्रिय है। डीसीपी अमित गोयल, एसीपी रमेश लांबा व इंस्पेक्टर संजय गुप्ता के नेतृत्व में एसआइ देवी दयाल, राकेश शर्मा, एएसआइ रतन सिंह, धर्मेंद्र, हवलदार संदीप, चंदर प्रकाश, अजय, बृजेश तिवारी व सिपाही सुखदेव व अमित की टीम ने जानकारी जुटानी शुरू कर दी। पुलिस जांच में जुटी ही थी कि उन्हें पता चला कि गिरोह के सदस्य बाघ की खाल के कुछ संभावित खरीदारों के साथ सौदा करने के लिए छतरपुर मेट्रो स्टेशन आएंगे। वहां से पहले अमीर खान पकड़ लिया गया। उसके कब्जे से एक खाल बरामद की गई।
मौके पर वाइल्ड लाइफ टीम को बुलाया गया और बरामद खाल की जांच के बाद उसके असली बंगाल टाइगर की खाल होने की पुष्टि हुई। उससे पूछताछ के बाद दो अन्य राहुल और मोहित को कुल्लू, हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त दोनों से पूछताछ के बाद मोहित को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। मोहित से पूछताछ के बाद शिवम को कुतुब विहार, गोयला डेयरी के पास, जंगल क्षेत्र से दबोच कर एक और खाल बरामद की गई।
जांच से पता चला कि शिवम बाघ की खाल का मुख्य स्रोत था। उसके पास चार खालें थी। उसने मोहित से संपर्क किया और उससे कुछ खरीदार मांगा और नमूने के तौर पर उसे एक बाघ की खाल सौंप दी। मोहित ने आगे राहुल से संपर्क किया। राहुल ने आगे आमिर से संपर्क किया और उससे कुछ खरीदार मांगा। आमिर ने आगे दीपक से संपर्क कर उससे कुछ खरीदार मांगा।
वेटर का काम करता है आमिर खान
दीपक अवैध सौदे के लिए ग्राहकों की व्यवस्था कर रहा था। आमिर खान वेटर का काम करता है। दीपक कुमार ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद प्राइवेट नौकरी कर रहा था। मोहित भी प्राइवेट नौकरी कर रहा था। शिवम सिसोदिया मूलरूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला है वह घरेलू सहायक का काम करता था। राहुल रावत भी प्राइवेट नौकरी कर रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।