राजस्थान में अभियुक्त से दिल्ली के तीन पुलिसकर्मी ले रहे थे रिश्वत, ACB ने किया रंगे हाथ गिरफ्तार
राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने दिल्ली पुलिस के सहायक उप निरीक्षक सहित पांच लोगों को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। ...और पढ़ें

नई दिल्ली/जयपुर, जेएनएन। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चूरू की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस के सहायक उप निरीक्षक सहित पांच लोगों को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है । ब्यूरो की टीम ने यह कार्रवाई चूरू शहर में एक होटल में की है । ब्यूरो के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने चूरू के सहजूसर गांव निवासी राशिद को एक मामले में रविवार को पकड़ा था।
राशिद को छोड़ने की एवज में दिल्ली पुलिस के तीन पुलिसकर्मियों ने उसके पिता से पांच लाख रुपए की रिश्वत की मांग की। इस पर उसके पिता ने ब्यूरो में इसकी शिकायत की। शिकायत के सत्यापन के बाद ब्यूरो की टीम ने सोमवार को ट्रेप की कार्रवाई के लिए जाल बिछाया गया । ब्यूरो की टीम ने चूरू में स्टेशन रोड स्थित एक होटल में रिश्वत लेते दिल्ली पुलिस के सहायक उप निरीक्षक योगेन्द्रपाल, हैड कॉस्टेबल विकास और सिपाही राजेश को गिरफ्तार कर लिया। इनके साथ दो अन्य लोगों को पकड़ा गया है।
यह है मामला
दिल्ली के लाहौरी गेट पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ 91 लाख की चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था। उसके अनुसंधान के लिए तीनों पुलिसकर्मी चूरू आए थे । ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश स्वामी ने बताया कि दिल्ली पुलिस के पुलिसकर्मियों ने रिश्वत न दिए जाने पर राशिद के साथ मारपीट भी की थी। उसके पिता को कहा गया था कि मारपीट तब तक जारी रहेगी जब तक की पांच लाख की रकम न दे दी जाए।
इस पर उसके पिता ने ब्यूरो में शिकायत की। ब्यूरो के अधिकारियों से हुई चर्चा के अनुसार राशिद का पिता पुलिसकर्मियों को पैसे देने होटल पहुंचा । वह पैसे दे रहा था कि ब्यूरो के अधिकारियों ने तीनों पुलिसकर्मियों के साथ दो अन्य लोगों को भी पकड़ लिया ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।