Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: वसंत कुंज में एक परिवार के पांच लोगों ने की आत्महत्या, एक व्यक्ति और उसकी चार बेटियों ने खाया जहर

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sat, 28 Sep 2024 07:08 AM (IST)

    दिल्ली के वसंत कुंज के रंगपुरी गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों ने आत्महत्या कर ली। दिल्ली पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति और उसकी चार बेटियों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार सुबह सवा दस बजे पड़ोसियों से सूचना मिलने के बाद पुलिस मकान पर पहुंची और फ्लैट का ताला तोड़ा और शवों को बाहर निकाला।

    Hero Image
    दिल्ली के वसंत कुंज में एक परिवा के पांच लोगों ने की आत्महत्या

     एएनआई, दिल्ली। दिल्ली के वसंत कुंज के रंगपुरी गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों ने आत्महत्या कर ली। खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई।

    दिल्ली पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति और उसकी चार बेटियों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार सुबह 10:18 बजे पड़ोसियों से सूचना मिलने के बाद पुलिस मकान पर पहुंची और फ्लैट का ताला तोड़ा और शवों को बाहर निकाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसीपी ने बताया गुरुवार मिली थी सूचना

    दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक परिवार की सामूहिक आत्महत्या पर डीसीपी साउथ वेस्ट रोहित मीना ने जानकारी देते हुए कहा, 'बृहस्पतिवार सुबह करीब 10:18 बजे एक कॉल आई थी कि एक घर अंदर से बंद है और उस घर में रहने वाले लोग बाहर हैं।'

    जानकारी मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोलना चाहा तो पाया कि घर अंदर से बंद है। डीसीपी मीना ने बताया कि हमने फायर सर्विसेज टीम को बुलाया और दरवाजा खोला तो देखा कि घर में दो कमरे हैं। एक कमरे में एक व्यक्ति मृत पड़ा था और दूसरे में, चार लड़कियां मृत पड़ी थीं।

    बढ़ई का काम करता था मृतक, दिव्यांग थी दो बेटियां

    मृतक की पहचान हीरालाल शर्मा के रूप में हुई, वह पिछले 28 वर्षों से बढ़ई का काम करता था। वह 46 साल का था और अपनी चार बेटियों के साथ रहता था। चार में से दो बेटियां दिव्यांग थीं।

    डीसीपी ने आगे बताया, हमने मृतकों के रिश्तेदारों को बुलाया तो वह मौके पर पहुंचे। सीएफएसएल टीम सहित सभी विशेषज्ञों को बुलाया गया। एफएसएल की एक वरिष्ठ फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।

    मौके पर रोहिणी और सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम को मौके पर बुलाया गया और घटनास्थल की गहन जांच की गई। कुछ संपत्तियां मिलीं और कुछ तरल सामग्री और अन्य वस्तुओं को विधिवत जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच चल रही है।