Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मास्टर की से Splender बाइक चोरी करने वाले पांच नाबालिग चोर दबोचे, चोरी की चार बाइक बरामद

    By Jagran NewsEdited By: Kushagra Mishra
    Updated: Mon, 30 Jun 2025 05:14 PM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने मालवीय नगर इलाके से पांच नाबालिग वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की चार बाइकें बरामद हुई हैं। एक किशोर ने बताया कि वह मास्टर चाबी का इस्तेमाल कर सुनसान जगहों से मोटरसाइकिलें चुराता था और दोस्तों को बेच देता था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को पकड़ा।

    Hero Image
    पांच नाबालिग वाहन चोरों को पकड़े, चार बाइक बरामद।

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : दक्षिणी जिले की मालवीय नगर थाना पुलिस ने पांच नाबालिग वाहन चोरों को पकड़ा है। पुलिस ने उनके पास से चोरी की चार बाइक बरामद की है।

    पकड़े गए एक किशोर ने बताया कि वह अपने पास बाइक की मास्टर की रखता था और कहीं भी सुनसान जगह पर मोटरसाइकिल खड़ी मिलती थी तो उसे चुरा लेता था।

    पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि 26 जून को एक व्यक्ति ने मालवीय नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि वह खिड़की एक्सटेंशन में अपने रिश्तेदारों से मिलने आया था।

    उसने अपनी बाइक ब्लू डार्ट के पास खड़ी की थी। जब वह वापस आया तो उसकी बाइक वहां नहीं थी। पुलिस ने वाहन चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

    पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और तकनीक की मदद से दो संदिग्धों की पहचान की और उन्हें पकड़ लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने तीन और नाबालिगों को भी पकड़ा। पुलिस ने इनसे चोरी की चार बाइकें बरामद की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूछताछ के दौरान एक किशोर ने बताया कि वह हमेशा अपने पास बाइक की मास्टर चाबी रखता है और जब भी घूमते समय सुनसान जगह पर कोई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल खड़ी मिलती तो वह उसे चुरा लेता।

    इसके बाद वह चोरी की मोटरसाइकिलों को अपने दोस्तों को बेचने या चलाने के लिए दे देता है। रास्ते में कहीं भी जब चोरी की गई बाइक का पेट्रोल खत्म हो जाता है तो वह उसे वहीं छोड़ देता था।