Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Nursery Admissions: स्कूलों ने जारी की पहली सूची, शुरू हुए दाखिले; एडमिशन के लिए ये दस्तावेज जरूरी

    Updated: Fri, 17 Jan 2025 08:50 PM (IST)

    Delhi Nursery Adimission First List दिल्ली के 1700 से अधिक निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहली सूची जारी कर दी गई है। जिसके बाद अभिभावक वेबसाइट और स्कूलों के बाहर सूची देखने पहुंचे। पहली सूची में चयनित छात्रों को 27 जनवरी तक दाखिला सुनिश्चित कराना होगा। दाखिला लेने के लिए अभिवावकों को नीचे दिए गए दस्तावेज साथ लाना जरूरी है।

    Hero Image
    Nursery Admissions 2025: दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिले की पहली सूची जारी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी के 1700 से अधिक निजी स्कूलों में शुक्रवार से शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नर्सरी दाखिला प्रक्रिया की दौड़ शुरू हो चुकी है। सभी स्कूलों ने नर्सरी, केजी और पहली में दाखिले के लिए चयनित छात्रों की पहली सूची के साथ-साथ प्रतीक्षा सूची भी जारी कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकतर स्कूलों ने पहली सूची के साथ दो प्रतीक्षा सूची जारी की है। अपने बच्चे का दाखिला कराने की राह देख रहे अभिभावक सूची जारी होते ही स्कूलों की वेबसाइट देखने लगे। कई अभिभावक तो सीधे स्कूल ही पहुंचे हुए थे।

    चूंकि सभी स्कूलों ने सूची अपनी वेबसाइट पर सूची अपलोड करने के साथ-साथ स्कूलों के मुख्य द्वार भी चस्पा की थी। स्कूलों के बाहर सूची देख रहे कई अभिभावकों ने बताया कि उन्होंने इसके लिए आफिस से छुट्टी ली हुई है ताकि सूची में नाम आते ही वो सीधे फीस भरकर दाखिला सुनिश्चित करा दें।

    पहली सूची में चयनित छात्रों को स्कूलों ने 27 जनवरी तक दाखिला सुनिश्चित कराने का समय दिया है। पहली सूची में सीट न भरते ही स्कूल प्रतीक्षा सूची के आधार पर दाखिला लेंगे। वहीं, पहली सूची के आधार पर चयनित विद्यार्थियों के अभिभावक दाखिला संबंधी शिकायत, आपत्ति या समाधान 18-27 जनवरी तक दर्ज करा सकते हैं।

    उसके बाद तीन फरवरी को स्कूल दूसरी सूची जारी होगी। इस सूची के दाखिले के बाद अगर सीटें खाली बचती हैं, तो स्कूल फिर तीसरी सूची जारी कर सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया 14 मार्च, 2025 को समाप्त हो जाएगी।

    फीस लेकर दिया दाखिला

    सूची जारी खरने के बाद स्कूल प्रबंधन ने विद्यार्थियों की सीट पक्की करने के लिए उनके मूल्य दस्तावेज की जांच के साथ स्व प्रमाणित कापी अपने पास रखी।

    दस्तावेज की जांच के बाद बहुत से स्कूलों ने पहले दिन ही फीस लेकर विद्यार्थियों की सीट पक्की कर दी। केछ स्कूल ऐसे भी थे जिन्होंने पहली सूची के साथ प्रतीक्षा सूची शाम छह बजे के बाद जारी की थी।

    इन दस्तावेज को लेकर पहुंचे स्कूल

    •  जन्म प्रमाण पत्र
    •  निवास प्रमाण पत्र (राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईकार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, बिजली बिल, फोन बिल या पानी बिल)। कुछ स्कूलों में निवास प्रमाण पत्र के तौर पर रेंट एग्रीमेंट की कापी मान्य नहीं होगी।
    • बच्चे की दो फोटो, माता-पिता की एक-एक फोटो।
    • अगर किसी विशेष छूट की श्रेणी में आते हो तो उसका संबंधित प्रमाण पत्र।
    •  दाखिले में सिबलिंग, एल्युमिनाई, अभिभावकों की उपलब्धि के अंक मिले हैं तो उससे संबंधित दस्तावेज।
    •  बच्चे का मेडिकल सर्टिफिकेट।
    •  अभिभावकों का आधार कार्ड।

    नामी स्कूल में नहीं आया नाम, दूसरी सूची का इंतजार

    स्कूलों की ओर से पहली सूची जारी होते ही बहुत से अभिभावक थोड़े मायूस से दिखें चूंकि कुछ नामी स्कूल जो उनकी पहली प्राथमिकता थे वहां पर नाम नहीं आया है और जिस स्कूल में उनके बच्चे का चयन हुआ है। वो स्कूल उनकी पहली प्राथमिकता नहीं है। इसलिए वो अब दूसरी सूची का इंतजार करेंगे।

    कई अभिभावक ऐसे थे जिन्होंने चार-पांच स्कूलों में आवेदन किया था, लेकिन किसी भी स्कूल की पहली सूची में नाम न देखकर वह बहुत दुखी हो गए। ऐसे अभिभावकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है चूंकि स्कूल अभी दूसरी सूची भी जारी करेंगे।

    अभिभावकों के मुताबिक उनके घर की दूरी स्कूल से अधिक थी और स्कूल में सिबलिंग (भाई-बहन) और एल्युमिनाई (पूर्व छात्र) के अंक न मिलने से उनके बच्चे के प्राप्त अंक कम थे।

    जिन अभिभावकों का किसी भी स्कूल में पहली सूची में चयन नहीं हुआ है उन्हें प्रधानाचार्यों ने सलाह दी कि वे परेशान न हो और दूसरी सूची का इंतजार करें।

    अभिभावकों को सलाह

    1. बहुत से ऐसे बच्चे हैं जिन्होंने चार से पांच स्कूलों में आवेदन किया था लेकिन पहली सूची में मनपसंद स्कूल में नाम नहीं आया और वो दूसरी सूची के इंतजार में हैं। ऐसे बच्चों के अभिभावकों को सलाह है कि दूसरी सूची का इंतजार करने की बजाय जिस भी स्कूल में नाम आया है वहां सीट पक्की कर लें।

    इसके बाद वो पसंद के स्कूल की चयनित छात्रों की दूसरी सूची का इंतजार करें। अगर दूसरी सूची में नाम आता है दूसरे स्कूल में दाखिले के लिए सीट पक्की करें। वहीं, पहली सूची के आधार पर जिन स्कूल में आवेदन किया था उस स्कूल से फीस वापसी की मांग करे।

    2. बच्चे के मूल जन्म-प्रमाण पत्र की तीन से चार कापी तैयार रखें। क्योंकि दाखिले के समय कई स्कूल फीस के साथ मूल जन्म-प्रमाण पत्र जमा करने के लिए कहते हैं। यदि पहली सूची में दाखिला हो गया तो मूल जन्म प्रमाणपत्र जल्द ही नहीं मिलेगा।

    ऐसे में उन्हें दूसरी सूची के आधार पर अगर पसंद का स्कूल मिलता है और उन्हें दाखिला कराना है तो उन्हें दाखिला लेने में दिक्कत आ सकती है।

    3. बेहतर है किसी भी स्कूल में सीट पक्की करने से पहले उस स्कूल की फीस रिफंड करने की पालिसी को पढ़ कर जाएं।

    4. दाखिला सुनिश्चित करते समय नामी स्कूल के पीछे भागने की बजाय घर से नजदीक के स्कूल को प्राथमिकता दें। नजदीक स्कूल होने से आपको स्कूल वाहन लगवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

    5. पसंद के स्कूल में नाम नहीं आया तो एक वर्ष रुक कर अगले वर्ष फिर से दाखिले के लिए आवेदन करने की गलती न करें। जिस स्कूल में नाम आए वहीं पर दाखिला लें।

    6. पहली सूची में नाम न देखकर हताश न हो। दूसरी सूची का इंतजार करें।

    7. पहली सूची में नाम न आने पर अगर कोई रुपये की मांग कर दाखिला कराने की गांरटी लें तो सावधान हो जाए। आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं।

    ये थे दाखिला मानदंड

    • स्टाफ कोटा
    • सिबलिंग (भाई-बहन)
    •  एल्युमिनाई (पूर्व छात्र)
    •  नेबरहुड (घर से दूरी)
    • कुल निजी स्कूल : 1741

    जरूरी तारीखें

    17 जनवरी 2025 - नर्सरी, केजी और पहली कक्षा के दाखिले के लिए चयनित बच्चों की पहली सूची जारी। इसके साथ ही प्रतीक्षा सूची में शामिल बच्चों की सूची भी जारी की गई।

    18-27 जनवरी 2025 - बच्चों को स्कूल द्वारा दिए गए अंक को लेकर अभिभावक ई-मेल, पत्र लिखकर या मौखिक तौर पर स्कूलों से बात कर सकते हैं।

    3 फरवरी 2025- नर्सरी, केजी और पहली कक्षा के दाखिले के लिए चयनित बच्चों की दूसरी सूची जारी की जाएगी। इसके साथ ही वेटिंग लिस्ट वाले बच्चों के नाम भी होंगे।

    5 फरवरी- 11 फरवरी 2025 - बच्चों को स्कूल द्वारा दिए गए प्वाइंट को लेकर अभिभावक ई-मेल, पत्र लिखकर या मौखिक तौर पर स्कूलों से बात कर सकते हैं।

    26 फरवरी 2025 - बची हुई सीटों के लिए चयनित बच्चों की दाखिले के लिए कोई सूची अगर रह गई हो तो स्कूल उसे जारी करेंगे।

    14 मार्च 2025- नर्सरी दाखिला प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।