Delhi Crime: फोन पर हुआ झगड़ा तो खान मार्केट में चलाई गोलियां, दिल्ली पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
फोन पर हुए झगड़े के बाद खान मार्केट के पास की गई दो राउंड फायरिंग के मामले में फरार तीन बदमाशों को नई दिल्ली जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान अमरजीत मोहित व आकाश के तौर पर हुई है। तीन को जेल भेज दिया गया।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। फोन पर हुए झगड़े के बाद खान मार्केट के पास की गई दो राउंड फायरिंग के मामले में फरार तीन बदमाशों को नई दिल्ली जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान अमरजीत, मोहित व आकाश के तौर पर हुई है। तीन को जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित करण सुजान सिंह व सागर कोटला मुबारकपुर में रहते हैं। इन दोनों का देव, अमरजीत, मोहित व आकाश से फोन पर झगड़ा हुआ था। इसके बाद तीनों हमलावर 26 जुलाई की रात 12.30 सुजान पार्क के गेट पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने दो राउंड गोलियां चलाई। हालांकि, गोली किसी को लगी नहीं।
घटना के बाद मौके पर पहुंची तुगलक रोड थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। तफ्तीश के दौरान टीम ने आकाश को 27 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया था। इसे कोर्ट में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। इससे पूछताछ के बाद रविवार को अमरजीत व सोमवार को मोहित को गिरफ्तार कर लिया गया।
चार मोबाइल फोन के साथ जेबकतरा गिरफ्तार
वहीं, दक्षिण पश्चिमी जिले की एंटी आटो थेफ्ट स्क्वाड (एएटीएस) की टीम ने एक जेबकतरे को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान फरीदाबाद निवासी पम्मी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से चार मोबाइल बरामद हुए हैं। आरोपित का चोरी व झपटमारी के छह अन्य मामलों में शामिल होना पाया गया है। पुलिस टीम को बुधवार को सूचना मिली कि एक बदमाश एम्स के रिंग रोड से धौला कुंआ जाने वाली बसों में नियमित रूप से लोगों की जेबें काटता है। वह सफदरजंग अस्पताल के पास आने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाकर आरोपित को सफदरजंग एन्क्लेव से उसे गिरफ्तार कर लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।