Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: फोन पर हुआ झगड़ा तो खान मार्केट में चलाई गोलियां, दिल्ली पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Mon, 01 Aug 2022 10:14 PM (IST)

    फोन पर हुए झगड़े के बाद खान मार्केट के पास की गई दो राउंड फायरिंग के मामले में फरार तीन बदमाशों को नई दिल्ली जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान अमरजीत मोहित व आकाश के तौर पर हुई है। तीन को जेल भेज दिया गया।

    Hero Image
    दिल्ली पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। फोन पर हुए झगड़े के बाद खान मार्केट के पास की गई दो राउंड फायरिंग के मामले में फरार तीन बदमाशों को नई दिल्ली जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान अमरजीत, मोहित व आकाश के तौर पर हुई है। तीन को जेल भेज दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित करण सुजान सिंह व सागर कोटला मुबारकपुर में रहते हैं। इन दोनों का देव, अमरजीत, मोहित व आकाश से फोन पर झगड़ा हुआ था। इसके बाद तीनों हमलावर 26 जुलाई की रात 12.30 सुजान पार्क के गेट पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने दो राउंड गोलियां चलाई। हालांकि, गोली किसी को लगी नहीं।

    घटना के बाद मौके पर पहुंची तुगलक रोड थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। तफ्तीश के दौरान टीम ने आकाश को 27 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया था। इसे कोर्ट में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। इससे पूछताछ के बाद रविवार को अमरजीत व सोमवार को मोहित को गिरफ्तार कर लिया गया।

    चार मोबाइल फोन के साथ जेबकतरा गिरफ्तार

    वहीं, दक्षिण पश्चिमी जिले की एंटी आटो थेफ्ट स्क्वाड (एएटीएस) की टीम ने एक जेबकतरे को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान फरीदाबाद निवासी पम्मी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से चार मोबाइल बरामद हुए हैं। आरोपित का चोरी व झपटमारी के छह अन्य मामलों में शामिल होना पाया गया है। पुलिस टीम को बुधवार को सूचना मिली कि एक बदमाश एम्स के रिंग रोड से धौला कुंआ जाने वाली बसों में नियमित रूप से लोगों की जेबें काटता है। वह सफदरजंग अस्पताल के पास आने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाकर आरोपित को सफदरजंग एन्क्लेव से उसे गिरफ्तार कर लिया।

    दिल्ली- एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक