हापुड़ : पेपर मिल में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
मोदीनगर नगर रोड स्थित एक पेपर मिल के ट्रांसफार्मर रूम में रखे ट्रांसफार्मरों में भीषण आग लग गई। आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। ...और पढ़ें

हापुड़, जेएनएन। मोदीनगर नगर रोड स्थित एक पेपर मिल के ट्रांसफार्मर रूम में रखे ट्रांसफार्मरों में भीषण आग लग गई। आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। किसी तरह दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार मोदीनगर रोड पर आरएसी पेपर मिल है।
बृहस्पतिवार को देर रात अचानक मिल के रखे ट्रांसफार्मरों में भीषण आग लग गई। आग लगते ही वहां मौजूद कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही देर में आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। सूचना मिलने पर दकमल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया।
मोदीनगर और मेरठ से भी दमकल गाड़ियों को बुलवाया गया। कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया। बताया गया कि करीब पच्चीस से तीस लाख रुपए नुकसान हुआ है।
प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। अगर आग पर जल्द काबू नहीं पाया जाता तो पेपर मिल में बड़ा नुकसान हो सकता था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।