Delhi Fire News: घर के बाहर लगे पोल में लगी आग, पार्किंग में खड़ी तीन कार और तीन स्कूटी जलकर हुई राख
दिल्ली के पीतमपुरा में एक घर के बाहर लगे बिजली के खंभे में आग लगने से तीन कारें और तीन स्कूटर जलकर राख हो गए। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। मकान मालिक ने एनडीपीएल पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि खंभे में बार-बार आग लगने की शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में रविवार तड़के एक मकान में आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से तीन कारें और तीन स्कूटियां जलकर राख हो गईं। गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना पर पहुंंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग घर के बाहर लगे एनडीपीएल के पोल में लगी थी, जो बढ़ते-बढ़ते घर की पार्किंग तक फैल गई।
दमकल विभाग के अधिकारी के मुताबिक, रविवार तड़के करीब तीन बजे पीतमपुरा के मकान नंबर जीडी-172 के बाहर लगे एनडीपीएल के पोल में आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने विक्राल रूप ले लिया और घर की पार्किंग तक फैल गई। सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन आग की चपेट में आने से मकान की पार्किंग में खड़ी एक क्रेटा, आई10, अमेज और तीन स्कूटियां जलकर राख हो गईं।
अधिकारियों द्वारा कोई उसे ठीक कराने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं
मकान मालिक वंशिका अग्रवाल ने आरोप लगाया कि आए दिन एनडीपीएल पोल में आग लगती रहती है, जिसकी शिकायत वह एनडीपीएल में कई बार कर चुकी हैं, लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई उसे ठीक कराने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।