Fire in Gurugram Factory: बंद पड़ी फैक्ट्री के बाहर लगी आग, दमकल की दस गाड़ियां मौके पर पहुंची
सेक्टर 37 दमकल केंद्र के फायर स्टेशन आफिसर जयनारायण ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही दमकल केंद्रों से गाड़ियां रवाना कर दी गई थी और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। जिससे आसपास की फैक्ट्रियों तक आग नहीं पहुंची और बचाव हो गया। सेक्टर 37 पूरा इंडस्ट्रियल एरिया है और आसपास के क्षेत्र में कई फैक्ट्रियां बनी हुई है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। शहर के सेक्टर 37 इंडस्ट्रियल एरिया में एक बंद पड़ी फैक्ट्री के बाहर बृहस्पतिवार देर रात आग लग गई। आग फैक्ट्री की इमारत के बाहर पड़ी केबल और कबाड़ आदि में लगी थी, जिसके कारण आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई।
आग लगने के सूचना मिलने के बाद शहर के सेक्टर 37 दमकल केंद्र , सेक्टर 29 और भीम नगर दमकल केंद्र से लगभग दस गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
आग पर पा लिया गया काबू
सेक्टर 37 दमकल केंद्र के फायर स्टेशन आफिसर जयनारायण ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही दमकल केंद्रों से गाड़ियां रवाना कर दी गई थी और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। जिससे आसपास की फैक्ट्रियों तक आग नहीं पहुंची और बचाव हो गया।
पिछले काफी दिनों से बंद पड़ी थी फैक्ट्री
सेक्टर 37 पूरा इंडस्ट्रियल एरिया है और आसपास के क्षेत्र में कई फैक्ट्रियां बनी हुई है। आग की लपटें और धुआं देख आसपास के क्षेत्र में काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। दमकल अधिकारियों के अनुसार यह फैक्ट्री पिछले काफी दिनों से बंद पड़ी थी और इसमें किसी तरह का कोई काम नहीं चल रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।