Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद के गौड़ मॉल में लगी आग, रेस्‍टोरेंट में उठी च‍िंगारी से लाखों का नुकसान Ghaziabab News

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Sun, 30 Jun 2019 08:53 PM (IST)

    fire in gaur mall गाजियाबाद के कवि नगर इलाके में बने गौड़ मॉल में आग लग गई है। आग मॉल के पांचवीं मंजिल पर बनी एक रेस्‍टोरेंट में लगी है। आग लगने के बा ...और पढ़ें

    Hero Image
    गाजियाबाद के गौड़ मॉल में लगी आग, रेस्‍टोरेंट में उठी च‍िंगारी से लाखों का नुकसान Ghaziabab News

    गाजियाबाद, जेएनएन। fire in gaur mall गाजियाबाद के कवि नगर इलाके में बने गौड़ मॉल में आग लग गई है। आग मॉल के पांचवीं मंजिल पर बनी एक रेस्‍टोरेंट में लगी है। आग लगने के बाद वहां अफरातफरी मच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों की सूचना पर दमकल विभाग मौके पर पहुंच चुकी है। दमकल विभाग और पुलिस मॉल को खाली करा कर लोगों को सुरक्षित निकाल रहे हैं।

    अभी तक मिली जानकारी के अनुसार किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आज रविवार का दिन है ऐसे में लोग मॉल में वीकेंड मनाने जाते हैं। इसलिए यहां एक बड़ा हादसा होने से बच गया है। हालांकि काफी सामान जलने से लाखों का नुकसान हो गया है। यह मॉल कविनगर का एकलौता मॉल है जहां लोग काफी संख्‍या में खरीदारी करने जाते हैं।

    आग रेस्‍टोरेंट के किचन में लगी थी इसके बाद इस आग ने देखते ही देखते रेस्‍टोरेंट को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल विभाग ने काफी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।

    यह मॉल गाजियाबाद के सबसे वीआइपी माने जाने वाले राजनगर (आरडीसी) में बना हुआ है। इस मॉल की वजह से कुछ दिनों पहले प्राधिकरण ने वाहनों की आवाजाही के लिए रोक लगाई थी। वीआइपी इलाके में होने के कारण इस मॉल में सबसे अधिक युवाओं का आना- जाना लगा रहता है। इस मॉल में नामी गिनामी फिल्‍मी हस्‍तियां और अन्‍य नामचीन लोग आ चुके हैं। इस वजह से इस मॉल के बारे में सभी को जानकारी है और यहां आते जाते रहते हैं।

    शुरुआती जांच में फायर डिपार्टमेंट का कहना है कि मॉल के पांचवीं मंजिल पर बने रेस्‍टोरेंट में आग लग गई। इसके कारण अफरातफरी मची। रविवार का दिन होने के कारण काफी संख्‍या में लोग यहां मौजूद थे।

    दिल्ली-एनसीआर की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक