Delhi Fire News: हीटर फैक्ट्री में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग, बच्ची समेत चार लोग घायल
Delhi Fire News दिल्ली के जौहरीपुर की जगदंबा कॉलोनी में हीटर फैक्ट्री में आग लग गई। दिल्ली दमकल विभाग ने बताया कि एलपीजी सिलेंडर में ब्लास्ट होने की वजह से आग लगी थी। इस घटना में चार लोग घायल हो गए जिन्हें जीटीबी अस्पताल ले जाया गया। दमकल की चार गाड़ियां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई थीं।

शुजाउद्दीन, पूर्वी दिल्ली। करावल नगर थाने के जगदंबा कालोनी में मंगलवार दोपहर हीटर के गोदाम में एलपीजी गैस का एक छोटा सिलेंडर फटने से बच्ची समेत चार लोग झुलस गए। चाय बनाने के दौरान हादसा हुआ। धमाका इतना तेज थी कि गोदाम के बाहर गली में खेल रही तीन वर्षीय बच्ची भी आग की चपेट में आ गई।
आग की सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची। झुलसी हुई हालत में पुलिस ने गोदाम के मालिक अंकित, इसके पिता धर्मवीर, कर्मचारी धर्मवीर व पड़ोसी बच्ची जसिका को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में इलाज जारी है।
सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। करावल नगर थाना पुलिस प्राथमिकी कर मामले की जांच कर रही है।
दोपहर बाद हुआ था ब्लास्ट
पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर 3:36 बजे सूचना मिली थी कि जगदंबा कालोनी में 50 गज में बने एक हीटर के गोदाम में आग लगी है। पुलिस व दमकल की टीमें मौके पर पहुंची। चार लोगो को झुलसी हुई हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया। जांच में पता चला कि गोदाम अंकित का है। चाय बनाने के लिए गोदाम में एक छोटा सिलेंडर रखा हुआ था।
चाय बनाने के लिए खोला सिलेंडर
सिलेंडर में पहले से गैस का रिसाव हो हो रहा था। जैसे ही चाय बनाने के लिए सिलेंडर खोला, अचानक से तेज धमाके के साथ सिलेंडर फटने से आग लग गई। गोदाम की खिड़की, दीवार व दरवाजे भी टूट गए। आग की लपटे गली तक पहुंच गई। बाहर गली में खेल रही बच्ची भी उसकी चपेट में आ गई। पड़ोसियों ने बच्ची को बचाया।
दमकल ने एक घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया। पुलिस को जांच में पता चला कि गोदाम के लिए नगर निगम से अनुमति नहीं ली हुई थी, अवैध रूप से चल रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।