दिल्ली के लक्ष्मी नगर स्थित अस्पताल में लगी आग, मच गई अफरा-तफरी; मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
लक्ष्मी नगर स्थित मक्कड़ मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में आग लगने की घटना सामने आई है। फायर सर्विस को जैसे ही सूचना मिली मौके पर 4 गाड़ियां भेज दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर किसी तरह काबू पा लिया। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। बता दें कि दिल्ली में बीते कुछ समय से आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब यहां स्थित एक अस्पताल में आग लग गई। घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर दमकल विभाग की 4 गाड़ियां पहुंचीं।
किसी तरह आग पर काबू पाया गया। फायर ऑफिसर दीपक हुड्डा ने कहा कि 'हमें अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली थी। यह आग अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर लगी थी, जिसे मौके पर पहुंचकर बुझा दिया गया है।'
आग लगने के कारणों का पता नहीं
जानकारी के मुताबिक, लक्ष्मी नगर में मक्कड़ मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल स्थित है। यहां ग्राउंड फ्लोर पर अचानक आग लग गई। तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन कर बुलाया गया। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
#WATCH | Delhi: A fire broke out at a multispeciality hospital in Laxmi Nagar. Four fire tenders are at the spot. Fire dousing operations underway: Delhi Fire Service
(Visuals from the spot) pic.twitter.com/fyGp2XKE47
— ANI (@ANI) March 30, 2025
इससे पहले गुरुवार को ओखला फेज-1 स्थित फर्नीचर गोदाम में भी आग लगने की घटना सामने आई थी। आग इतनी तेजी से फैली कि बगल में सी-111 की दो मंजिला भवन को भी चपेट में ले लिया। पहले इस पर काबू पाया गया। वहीं देर शाम तक गोदाम की आग पर भी काबू पा लिया गया था।
संकरी गलियों में भी पहुंचेगी फायर ब्रिगेड
- दिल्ली सरकार ने आग बुझाने के लिए दो पहिया वाहनों का इस्तेमाल करने की घोषणा की है। सीएम ने कहा है कि संकरी गलियों और घनी आबादी वाले इलाकों में अग्निशमन को प्रभावी बनाने के लिए दो पहिया अग्निशमन वाहन होंगे।
- वहीं, 17 बड़े अग्निशमन वाहन भी खरीदे जाएंगे। इसके अलावा आधुनिक तकनीक अपनाने के लिए पहले चरण में बहुमंजिला इमारतों में राहत और आग से बचाव के लिए मल्टी आर्टिकुलेटेड फायर टावर, एरियल लैडर प्लेटफॉर्म व्हीकल आदि वाहन खरीदे जाएंगे।
यह भी पढ़ें: आग लगने से तीन लोगों की मौत के बाद एक्शन में दिल्ली पुलिस, मामले में पहली FIR दर्ज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।