Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Fire News: पुरानी दिल्ली में सदर बाजार की एक दुकान लगी भीषण आग, दमकल की 27 गाड़ियों ने पाया काबू

    By Agency Edited By: Sonu Suman
    Updated: Sat, 12 Jul 2025 04:26 PM (IST)

    दिल्ली के सदर बाजार में शनिवार को एक दुकान में आग लग गई। आग बुझाने के लिए दिल्ली फायर सर्विस ने दमकल की 27 गाड़ियां भेजी गई। दमकलकर्मियों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के दौरान दमकल के दो कर्मचारी घायल हो गए। घायल कर्मियों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

    Hero Image
    पुरानी दिल्ली के सदर बाजार स्थित एक दुकान में लगी भीषण आग।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। उत्तरी जिले के भीड़भाड़ वाले सदर बाजार इलाके में शनिवार दोपहर तीन मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर अचानक आग लग गई। मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के अलावा दमकल की 27 गाड़ियां मौके पर पहुंची। एहतियात के तौर पर दमकल ने आसपास की दुकानों को खाली करवाया। आग कास्मेटिक की दुकान में लगी थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दमकलकर्मियों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के दौरान दमकल के दो कर्मचारी घायल हो गए। घायल कर्मियों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है। वहीं घटना में दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। दमकल विभाग के अनुसार, शनिवार दोपहर 3:49 बजे सूचना मिली कि सदर बाजार मटके वाली गली में आग लग गई है। 

    दमकल की 27 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया

    खबर मिलते ही एक-एक कर दमकल की 27 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। घटनास्थल पर पहुंचे दमकल विभाग के डिप्टी चीफ डा. संजय तोमर के अनुसार, आग तीन मंजिला बिल्डिंग की पहली मंजिल पर लगी थी। यह बिल्डिंग करीब 100 गज में बनी हुई है। पहली मंजिल पर कास्मेटिक का सामान ज्यादा होने के कारण आग तेजी से फैली। मामले को गंभीरता से लेते हुए दमकल की एक टीम ने आग वाली बिल्डिंग के आस-पास की इमारतों को एहतियात के तौर खाली करवाया। दमकलकर्मीयों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को पहली मंजिल पर ही काबू कर लिया। 

    आग लगते ही बिल्डिंग से सभी लोग बाहर आ गए

    दमकल अधिकारी के अनुसार आग लगते ही बिल्डिंग से सभी लोग बाहर आ गए थे। घटना में आग बुझाने के दौरान फायर आपरेटर योगेन्द्र झुलस गए। उनके साथ एक अन्य फायर कर्मी भी मामूली रूप से घायल हुए। दमकल ने दोनों घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं सूत्रों की मानें तो जिस बिल्डिंग में आग लगी उसमें कारपेंटर का काम हो रहा था। वहीं पुलिस आशंका जता रही है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है।