Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Fire News : झंडेवालान साइकिल मार्केट में लगी आग, 27 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

    By Pradeep ChauhanEdited By:
    Updated: Fri, 20 May 2022 03:51 PM (IST)

    भीषण आग लगने से चारों तरफ धुआं फैल गया और लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई। हालांकि सूचना पर दमकल की 27 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। अभी तक आग से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

    Hero Image
    दिल्ली की झंडेवालान साइकिल मार्केट में आग लग गई

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राजधानी दिल्ली में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। शुक्रवार को झंडेवालान साइकिल मार्केट में आग लग गई। भीषण आग लगने से चारों तरफ धुआं फैल गया और लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई। हालांकि सूचना पर दमकल की 27 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। अभी तक आग से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। वहीं, पुलिस का कहना है कि आग कैसे लगी है इसकी जांच की जा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, झंडेवालान साइकिल मार्केट के पास वीडियोकॉन टावर की दुकान संख्या-39A में आग लगी थी। सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर पुरी तरह से काबू पा लिया। हालांकि आग बुझान के दौरान टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। 

    दिल्ली फायर सर्विस के सेंट्रल डिवीजन के डिविजनल आफिसर राजेंद्र का कहना है कि दोपहर 2 बजे के आसपास हमारे पास कॉल आई थी। दमकल की कुल 27 गाड़ियां घटनास्थल पर काम करने के लिए पहुंची थी । स्थिति नियंत्रण में है, आग काबू में है। ज्यादातर साइकिल की दुकान हैं। अभी तक किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है।

    वहीं, बृहस्पतिवार को मुस्तफाबाद में दो मंजिला मकान में चल रही एक फैक्ट्री में धमाके के साथ आग लग गई। धमाके से मकान की पहली मंजिल क्षतिग्रस्त हो गई, बालकनी में लगा लोहे का जाल गली में जा गिरा। दमकल और पुलिस के पहुंचने से पहले ही आसपास के लोगों ने फैक्ट्री में काम कर रहे कुछ कर्मचारियों को लकड़ी की सीढ़ी गली में लगाकर बालकनी से उन्हें बाहर निकाला।

    जबकि कुछ कर्मचारियों ने छत पर भागकर जान बचाई। हालांकि आग आग लगने से एक महिला समेत सात कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए। झुलसी हुई हालत में उन्हें जग प्रवेश चंद व जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया। डाक्टरों ने सोनिया विहार निवासी इंद्रजीत पांडेय (45) को मृत घोषित कर दिया। घायलों की पहचान हुस्नआरा (45), आमिर (26), गुलफाम (19), बिलाल (18), शमीम (26), बाबुल उर्फ पप्पन (28) के रूप में हुई है। सभी घायल मुस्तफाबाद के रहने वाले हैं। इससे पहले दिल्ली मुंडका चार मंजिला इमारतमें भीषण आग लगने से 27 लोगों की जान चली गई थी और 29 लोग लापता हो गए थे। लापता लोगों में 24 महिलाएं और पांच पुरुष शामिल थे।