Delhi Fire News: दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में पंडाल में लगी आग पर दमकल की 23 गाड़ियों ने पाया काबू
Delhi Fire News राजौरी गार्डन इलाके में एक पंडाल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। चारों तरफ धुंआ फैलने से लोगों को परेशानी होने लगी। हालांकि सूचना मिलने पर दमकल की 20 गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गई।

नई दिल्ली, एजेंसी। राजधानी दिल्ली में भीषण आग की खबर है। दरअसल, राजौरी गार्डन इलाके में एक पंडाल में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। चारों तरफ धुंआ फैलने से लोगों को परेशानी होने लगी। हालांकि सूचना मिलने पर दमकल की 20 गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गई।
Delhi | Fire breaks out in a pandal in Rajouri Garden area. 20 fire tenders are on the spot. More details awaited
— ANI (@ANI) September 3, 2022
पंडाल में आग किस कारण से लगी है इसकी जांच की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक अभी आग की चपेट में आने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी एसके दुआ ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। फिलहाल, आग की घटना में किसी के हताहत अथवा किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
दरअसल, आग लगने की सबसे बड़ी घटना दिल्ली के मुंडका में देखी गई थी। वहां मुंडका भीषण आग हादसे में 27 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई । हादसे में जान गंवाने वाले 6 लोगों की पहचान कर ली गई है। आग लगने की घटना पर आज भी हर किसी के जहन में मुंडका अग्निकांड की याद ताजा हो जाती है। हालांकि अग्निकांड में लोगों की जान बचाने के लिए पुलिस और अन्य संगठनों ने पूरा सहयोग किया था।
उधर, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने बदरपुर में एक घर में घुसकर नगदी व आभूषण चोरी करने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में एक ने अपने गांव के रहने वाले परिचित व उसके एक दोस्त के साथ मिलकर फुफेरे भाई के घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस ने चोरी गए नगदी व आभूषण बरामद कर लिया है। डीसीपी राजेश देव के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम रवि, गौरव व गौरव चेची है। तीनों, हसनपुर, पलवल, हरियाणा के रहने वाले हैं। दो सितंबर को एक व्यक्ति ने बदरपुर थाने में शिकायत कर बताया था कि चोरों ने उनके घर में घुसकर नकली चाबी से आलमारी खोलकर 70 ग्राम सोना के आभूषण और डेढ लाख नगदी चोरी कर लिया। घटना के दौरान वह अपने परिवार के साथ जसोला में कहीं खाना खाने गए थे।
उस समय घर पर उनके बुजुर्ग पिता अकेले थे। जब वह वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि उनके घर में तोड़फोड़ की गई है और किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोना और नकदी चोरी कर ली गई है। इंस्पेक्टर विजय पाल दहिया की देखरेख में एसआई योगेश, हवलदार सोनवीर और सिपाही करणवीर की टीम ने पहले शिकायतकर्ता व घर के सदस्यों से पूछताछ की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।