Delhi Fire News: करोल बाग के विशाल मेगा मार्ट में लगी भीषण आग, दमकल की 13 गाड़ियां काबू पाने में जुटी
Vishal Mega Mart दिल्ली के करोल बाग में विशाल मेगा मार्ट शोरूम में शुक्रवार रात आग लग गई। चार मंजिला इमारत में कपड़े और किराने का सामान मिलता है। दमकल की 13 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुटी हुई है। एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है और बचाव कार्य जारी है। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मध्य जिला के करोल बाग इलाके में गुरुवार को पदम सिंह रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट के शोरूम में आग लग गई। यह शोरूम चार मंजिला इमारत में स्थित है, जहां कपड़े और किराने का सामान बेचा जाता है। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दस गाड़ियां मौके पर पहुंची और देर रात तक आग लाने का प्रयास जारी रहा। घटना में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
दमकल अधिकारियों के अनुसार, आग इमारत की दूसरी मंजिल पर लगी थी और धीरे धीरे पूरी इमारत में फैल गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति के लापता होने की आशंका है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। स्थानीय पुलिस, दमकलकर्मी और प्रशासन की टीमें इमारत की तलाशी लेने में जुटी हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
#WATCH | दिल्ली: करोल बाग इलाके में विशाल मेगा मार्ट में आग लगी। दमकल की 13 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। pic.twitter.com/gGaPgJ1krm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2025
आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग के मुताबिक, दमकल विभाग को शुक्रवार शाम 6:45 पर करोल बाग स्थित विशाल मिग मार्ट में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना पर दमकल की दस गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग दूसरी मंजिल से पूरी इमारत में फैल चुकी थी, जिससे दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।
घटना के समय शोरूम में कुछ कर्मचारी मौजूद थे, जिन्हें समय रहते बाहर निकाल लिया गया। हालांकि, इमारत की तीसरी मंजिल पर एक कर्मचारी के लापता होने की जानकारी है। उन्हें ढूंढने के दमकल कर्मियों को दूसरी इमारत को तोड़कर तीसरी मंजिल तक पहुंचना पड़ा, लेकिन, धुआं अधिक होने के चलते दमकलकर्मियों को खासी परेशानी हुई।
लापता शख्स की तलाश जारी
फिलहाल खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का प्रयास जारी है और लापता व्यक्ति की तलाश जाती है। वहीं, घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया था, लेकिन स्थिति अब नियंत्रण में है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।