Delhi Fire: चार्जिंग स्टेशन पर ई-रिक्शा में लगी भीषण आग, तेज धमाके के साथ फटी बैटरी; इलाके में फैली दहशत
पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में एक अवैध चार्जिंग स्टेशन पर भीषण आग लग गई जिसमें कई ई-रिक्शा जलकर खाक हो गए। पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी और दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने से ई-रिक्शा की बैटरी फट गई जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली में विवेक विहार थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा में एक अवैध चार्जिंग स्टेशन में मंगलवार रात भीषण आग लग गई। आग लगते ही रिक्शों की बैटरियां फट गई। चार्जिंग स्टेशन के पड़ोस में ही पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी का घर है।
बताया कि आग लगते ही जितेंद्र सिंह अपने संगठन शहीद भगत सिंह सेवा दल के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचे। आग बुझाने वाले सिलेंडर से आग पर काबू पाने में जुटे। वहीं, आग की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग में पांच ई-रिक्शा जलकर खाक हो गए।
दमकल ने बताया कि 10:50 बजे विश्वकर्मा नगर में ई-रिक्शों में आग लगने की सूचना मिली थी। टीम मौके पर पहुंची और आधे घंटे में आग पर काबू पाया। मौके पर आग बुझाने में शामिल रहे जितेंद्र सिंह शंटी ने बताया कि वह रात को अपने घर पर थे, अचानक से तेज धमाकों की आवाज सुनाई दी।
इसके बाद बाहर निकले तो देखा रिक्शों में आग लगी हुई थी। उनके पास आग बुझाने वाले सिलेंडर थे। वह टीम के साथ सिलेंडर लेकर पहुंचे और आग बुझाने में जुटे। उन्होंने कहा अगर वह आग न बुझाते तो रिक्शों की बैटरी के फटने से आग ज्यादा भड़क सकती थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।