AIIMS Fire:एम्स की लैब में आग लगी से बचाए गए 15 मरीज
AIIMS Fireएम्स में शनिवार शाम आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग के कारण आइसीयू और पास के वार्ड में भर्ती लगभग 15 मरीजों को कैंसर विभाग की इमारत में शिफ्ट किया गया।
नई दिल्ली, जासं। AIIMS Fire: एम्स में शनिवार शाम आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग के कारण आइसीयू और पास के वार्ड में भर्ती लगभग 15 मरीजों को कैंसर विभाग की इमारत में शिफ्ट किया गया। सूचना पर दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।
शनिवार शाम करीब पांच बजे एम्स के सीएन सेंटर के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित लैब में अचानक आग लग गई। धुआं आइसीयू व अन्य वार्ड में पहुंचने के कारण 15 मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बताया कि आग की घटनाओं से सबक लेते हुए सुरक्षाकर्मियों को लगातार मॉक डिल कराई जाती है।
इसका फायदा यह हुआ कि दमकल की गाड़ियां पहुंचने से पहले काफी हद तक आग पर काबू पा लिया था। फिलहाल स्थिति सामान्य है, उपकरणों को पानी से नुकसान हुआ या नहीं, यह निरीक्षण के बाद ही बताया जा सकेगा। देर रात मरीजों को वापस वार्ड में लाया जाएगा। किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।
पहले भी लगी है भयावह आग: गत वर्ष 18 अगस्त को एम्स में भयंकर आग लगी थी। शनिवार को लैब में लगी आग में बड़े नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है।
पहले भी लगी है भयावह आग
इससे पहले भी इस बड़े अस्पताल में आग लग चुकी है। इससे पहले पिछले साल अगस्त महीने में 18 तारीख को भयंकर आग लगी थी। इस आग के पीछे एम्स में वहां रखे फर्नीचर और ज्वलनशील पदार्थों के कारण लगी थी। यह आग जिस ब्लॉक में लगी थी, वहां डाक्टरों के कमरे और रिसर्च लैब इत्यादि थे। वहीं, दीवार और कांच की खिड़कियों के कारण दमकल कर्मियों को आग बुझाने में खासी परेशानी हुई।
आग के बाद काटी गई थी बिजली
एम्स में आग लगने के बाद दमकल कर्मियों ने आग को बड़ी मशक्कत के बाद बुझा दिया मगर वह फिर से धधक पड़ी। इसके बाद वहां फिर से अफरा-तफरी मच गई थी। ऐतिहातन तौर पर प्रशासन ने वहां बिजली काट दी। इसके बाद एम्स के कुछ हिस्सों में अंधेरा हो गया और वहां अफरातफरी जैसी स्थिति हो गई। घटना के बाद एम्स के टीचिंग ब्लॉक, इमरजेंसी ब्लॉक व जनरल वार्ड की बिजली काटी दी गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।