नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर के पास लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र के पास बृहस्पतिवार देर शाम को आग लग गई। सूचना पर अग्निशमन विभाग ने कुछ देर में ही आग पर काबू पा लिया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र के पास बृहस्पतिवार देर शाम को आग लग गई। सूचना पर अग्निशमन विभाग ने कुछ देर में ही आग पर काबू पा लिया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
दिल्ली अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग लगने की सूचना 8:29 पर लगी। मौके पर अग्निशमन की चार गाड़ियों को भेजा गया। आग आरक्षण केंद्र के भवन के प्रवेश द्वारा पर बने केबिन में लगी। इसकी चपेट में एक पेड़ भी आया। आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि आग केबिन में शार्ट सर्किट से लगी।
रिपोर्ट इनपुट- धनंजय मिश्रा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।