Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nafe Singh Murder: नफे सिंह की हत्या में राजनीतिक प्रतिद्वंदिता की आशंका, नंदू गिरोह के शूटरों ने दिया घटना को अंजाम

    By Rakesh Kumar Singh Edited By: Sonu Suman
    Updated: Thu, 29 Feb 2024 05:46 PM (IST)

    हरियाणा के बहादुरगढ़ में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक नफे सिंह राठी के हत्यारों के बारे में नई खबर सामने आई है। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी ग्रुप के गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के शूटरों ने ही वारदात को अंजाम दिया है। स्पेशल सेल का यह भी दावा है कि नफे सिंह की हत्या का कारण राजनीतिक प्रतिद्वंदिता भी हो सकता है।

    Hero Image
    नफे सिंह की हत्या में राजनीतिक प्रतिद्वंदिता की आशंका

    राकेश कुमार सिंह, नई दिल्ली। बहादुरगढ़ में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक नफे सिंह राठी के हत्यारों के बारे में पुलिस को भले ही अब तक कुछ पता नहीं लग पाया है, लेकिन जांच से यह साफ हो गया है कि कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी ग्रुप के गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के शूटरों ने ही वारदात को अंजाम दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पेशल सेल का यह भी दावा है कि नफे सिंह की हत्या का कारण राजनीतिक प्रतिद्वंदिता भी हो सकता है। कपिल के विदेश में होने के कारण हत्या के कारण का पता लग पाना मुश्किल साबित हो रहा है।

    स्पेशल सेल के एडिशनल पुलिस कमिश्नर प्रमोद सिंह कुशवाहा का कहना है कि नंदू गिरोह में हाल के महीने में करीब आठ-दस शूटर शामिल हुए हैं। ये शूटर दिल्ली और हरियाणा में इन दिनों सबसे अधिक सक्रिय हैं। कुछ समय पहले इसी के शूटरों ने नजफगढ़ में दो लोगों की सरेआम हत्या की, जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था।

    ये भी पढ़ें- बढ़ईगीरी से लेकर बम बनाने तक... सीरियल ब्लास्ट में बरी होने वाले अब्दुल करीम 'टुंडा' की कहानी

    बल्लू के हत्यारे के नाम नफे सिंह की हत्या में आए सामने

    करीब 15 दिन पहले फरीदाबाद के सेक्टर-आठ में जिम से घर लौटने के दौरान बल्लू पहलवान की हत्या में उन्हीं शूटरों के नाम समने आए हैं और अब नफे सिंह की हत्या भी इन्हीं शूटरों द्वारा की जाने की आशंका जताई जा रही है।

    कुशवाहा का कहना है कि पिछले चार दिनों से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच व सभी 15 जिले के स्पेशल स्टाफ समेत हरियाणा पुलिस की सीआइए व एसटीएफ की टीमें दिल्ली, हरियाणा व पंजाब के जेलों में बंद लारेंस, जठेड़ी व नंदू गिरोह के बदमाशों से लगातार पूछताछ कर शूटरों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है। कुछ शूटरों के बारे में पता लग भी गया है। सभी अपने-अपने ठिकाने से गायब हो गए हैं।

    ज्योति प्रकाश उर्फ बाबा तिहाड़ में बंद 

    जेलों में पूछताछ के दौरान गैंगस्टर हाल के दिनों में और कई बड़ी वारदात कराने के दावे कर रहे हैं। इससे दिल्ली व हरियाणा पुलिस दहशत में है। नजफगढ़ के रहने वाले कपिल सांगवान का भाई ज्योति प्रकाश उर्फ बाबा तिहाड़ में बंद है। पुलिस काे शक है कि नफे सिंह की हत्या करने वाले शूटर, ज्योति प्रकाश के जानकार हो सकते हैं, जिससे उससे अब तक कई बार पूछताछ की जा चुकी है।

    यह होता है गैंगस्टर का ट्रेंड

    पुलिस का कहना है कि गैंगस्टर को अच्छे शूटर आसानी से नहीं मिलते हैं। अच्छे शूटर मिलने पर गैंगस्टर उन शूटरों के जरिये जल्द से जल्द अपने सभी बड़े टारगेट को पूरा करने की कोशिश करता है। नजफगढ़ में दो लोगों की हत्या, बल्लू पहलवान की हत्या के बाद नफे सिंह राठी की हत्या को उसी नजरिए से देखकर दिल्ली पुलिस जांच कर रही है। गैंगस्टरों को पता होता है कि शूटर हर हाल में पकड़ लिए जाएंगे इसलिए उनसे ताबड़तोड़ वारदात करा ली जाती है।

    नंदू ले चुका है जिम्मेदारी

    बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर गैंगस्टर कपिल सांगवान के नाम से एक पोस्ट प्रसारित हुआ था जिसमें नंदू ने नफे सिंह की हत्या कराने की जिम्मेदारी ली है। हत्या का कनेक्शन गैंगस्टर मंजीत महाल से नंदू गिरोह की दुश्मनी को जोड़कर भी देखा जा रहा है। मंजीत महाल से नफे सिंह से करीबी संबंध बताया जा रहा है। नफे सिंह, मंजीत को शेल्टर देने का काम करते थे। हालांकि कि नफे सिंह के स्वजन ने नंदू के नाम के पोस्ट को फर्जी करार दिया है।

    ये भी पढ़ें- Delhi Assembly: 'पहले के LG सिर्फ नए काम नहीं करने देते थे, इन्होंने सबकुछ रोक दिया', विधानसभा में भड़के CM केजरीवाल

    comedy show banner
    comedy show banner