नशे में धुत ट्रक चालक ने सड़क किनारे बैठे युवक को रौंदा, 20 KM तक पीछा करके राहगीरों ने ड्राइवर को पकड़ा
बाहरी दिल्ली के केशवपुरम में एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे बैठे 28 वर्षीय सुरेश को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आशंका है कि ट्रक ड्राइवर नशे में था और घटना के बाद भाग गया लेकिन लोगों ने पीछा करके उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। केशवपुरम थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे बैठे एक शख्स को कुचल दिया। इस हादसे में 28 साल के सुरेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि ट्रक का ड्राइवर नशे में धुत था। वारदात को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि, लोगों ने करीब 15 से 20 किलोमीटर दूर ट्रक का पीछा कर चालक को पकड़ लिया। ड्राइवर को इस बीच लोगों ने जमकर पीटा भी। इसके बाद आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिया गया। केशवपुरम थाना पुलिस ने मृतक केशव के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।