दिल्ली में जीटी करनाल हाईवे पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार ने टेंपो को मारी टक्कर और चालक की मौत
बाहरी दिल्ली में जीटी करनाल हाईवे पर अलीपुर के पास एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार ने कूड़ा संग्रहण टेंपो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो चालक अमित त्यागी की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कार चालक भाग गया लेकिन एक बाइक सवार ने पीछा करके उसे पकड़ लिया। कार पंजाब नंबर की है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। बाहरी दिल्ली में जीटी करनाल हाईवे (राष्ट्रीय राजमार्ग-44) पर अलीपुर के पास शुक्रवार सुबह छह बजे तेज रफ्तार ऑल्टो कार ने नगर निगम के कूड़ा संग्रहण टेंपो को टक्कर मार दी।
बताया गया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए और चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक भाग गया, लेकिन एक मोटरसाइकिल चालक ने हौसला दिखाते हुए कार का पीछा किया और उसे कुछ किलोमीटर बाद रोकने में सफल रहा। कार पंजाब नंबर से पंजीकृत है।
वहीं, मृतक का नाम अमित त्यागी (40 वर्ष) है। हादसे के बाद नगर निगम और कंपनी से अनुबंधित कर्मचारी गम में डूब गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।