Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादीपुर मेट्रो के पास जेसीबी ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, अस्पताल में तोड़ा दम; ऑपरेटर की तलाश में पुलिस

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 11:45 PM (IST)

    नई दिल्ली के शादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास एक जेसीबी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान बाबी के रूप में हुई है। घटना के बाद जेसीबी ऑपरेटर फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस ने जेसीबी मशीन को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    जेसीबी ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, मौत।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मध्य जिला स्थित शादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास एक जेसीबी ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बाद आरोपित जेसीबी ऑपरेटर मौके से फरार हो गया। हादसे में मृतक युवक की पहचान बुध विहार, इंद्रपुरी के बाबी के रूप में हुई है। रणजीत नगर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया है और पुलिस ने जेसीबी मशीन कब्जे में ले ली है। 

    डीसीपी ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 5.58 बजे सूचना मिली कि शादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास जेसीबी मशीन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी है। सूचना मिलते ही रणजीत नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को मेट्रो पिलर नंबर 216 के पास जेसीबी मशीन और स्पोर्ट बाइक मिली। वहां सड़क पर काफी खून भी फैला हुआ था। पता चला कि कैट एंबुलेंस घायल युवक को आचार्य भिक्षु अस्पताल मोती नगर ले गई है।

    पुलिस की दूसरी टीम को तुरंत अस्पताल भेज गया। जहां पता चला कि युवक की मौत हो चुकी है। जिसके बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस वारदात के बाद से मौके से फरार जेसीबी मशीन आपरेटर की तलाश में जुटी है।