दिल्ली में त्योहारों के लिए तुरंत मिलेगा बिजली कनेक्शन, उपभोक्ताओं को बस करना होगा ये काम
नई दिल्ली में रामलीला और दुर्गा पूजा के मंचन के लिए बिजली वितरण कंपनियों ने 24 घंटे में बिजली कनेक्शन देने की घोषणा की है। प्रदूषण रोकने के लिए डीजल जनरेटर पर रोक है। बीएसईएस और टीपीडीडीएल ने तत्काल सेवा शुरू की है। आवेदन के साथ जरूरी दस्तावेज और डिमांड नोट जमा करने होंगे।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। रामलीला और दुर्गा पूजा के मंचन में बिजली संबंधी कोई समस्या नहीं आएगी। बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) ने आवेदन करने के 24 घंटे के भीतर बिजली कनेक्शन देने की घोषणा की है। बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस और टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) ने इसके लिए तत्काल सेवा शुरू कर दी है।
प्रदूषण रोकने के लिए डीजल से चलने वाले जनरेटर पर प्रतिबंध है। आमतौर पर अस्थायी बिजली कनेक्शन लेने में करीब एक सप्ताह का समय लगता है। त्योहारों के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए तत्काल सेवा शुरू की गई है। इससे नवरात्रि, रामलीला, दुर्गा पूजा और दिवाली के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में बिजली संबंधी कोई समस्या नहीं आएगी।
इससे पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा और आयोजकों को डीजल से चलने वाले जनरेटर के मुकाबले सस्ती बिजली मिलेगी। 24 घंटे के भीतर अस्थायी कनेक्शन पाने के लिए उपभोक्ताओं को आवेदन करते समय सभी जरूरी दस्तावेज देने के साथ ही डिमांड नोट भी जमा कराना होगा।
तत्काल कनेक्शन के लिए, बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड (बीआरपीएल) के उपभोक्ता 19123 और बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल) के उपभोक्ता 19122 पर कॉल कर सकते हैं या बीएसईएस ग्राहक सेवा केंद्र/डिजिटल सेवा केंद्र पर जाकर सामान्य व्यावसायिक औपचारिकताएं पूरी कर सकते हैं।
टीपीडीडीएल के संभाग कार्यालय स्थित ग्राहक सेवा केंद्र पर आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करके आप कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं। डिस्कॉम की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर भी आवेदन किया जा सकता है।
डिस्कॉम अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोकने के लिए बिजली के खंभों, स्ट्रीट लाइटों और अन्य उपकरणों की जाँच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।