Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली रेल मंडल में डेढ़ करोड़ रुपये के घोटाले से हड़कंप, घबराए रेलवे बोर्ड की नजरें पूरे देश पर

    ज्यादा ओवरटाइम पाने वाले कर्मचारियों की सूची की पड़ताल के दौरान यह मामला सामने आया था।

    By JP YadavEdited By: Updated: Fri, 02 Mar 2018 06:31 AM (IST)
    दिल्ली रेल मंडल में डेढ़ करोड़ रुपये के घोटाले से हड़कंप, घबराए रेलवे बोर्ड की नजरें पूरे देश पर

    नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली रेल मंडल में फर्जी कर्मचारियों के वेतन भुगतान में हुई अनियमितता का मामला सामने आने के बाद रेलवे बोर्ड सतर्क हो गया है। किसी और मंडल में तो ऐसी अनियमितता नहीं हो रही है इसका पता लगाने के लिए सभी क्षेत्रीय रेलवे को गत दो वर्षों के वेतन संबंधी रिकार्ड की जांच करने को कहा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे की प्राथमिक जांच में यह पाया गया है कि फर्जी कर्मचारियों के नाम पर लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। सभी कर्मचारियों को प्वाइंट्स मैन के रूप में कार्य करते हुए दिखाया गया है। इन्हें वेतन के साथ ही ओवर टाइम, यात्रा भत्ता, रात्रि कार्य भत्ता और एरियर का भी भुगतान किया गया है।

    इस मामले में दिल्ली मंडल के कार्मिक विभाग के क्लर्क और कुछ अन्य लोग शामिल हैं। जनवरी में यह मामला सामने आने के बाद कार्मिक विभाग की महिला क्लर्क को निलंबित करने के बाद इसकी जांच उत्तर रेलवे के सतर्कता विभाग को सौंप दी गई थी।

    ज्यादा ओवरटाइम पाने वाले कर्मचारियों की सूची की पड़ताल के दौरान यह मामला सामने आया था। बताया जा रहा है कि कार्मिक विभाग के रिकार्ड में फर्जी कर्मचारियों का नाम दर्ज किया गया था और लेखा विभाग भी बिना जांच किए कर्मचारियों को वेतन व भत्ताें का भुगतान करता रहा। फर्जी कर्मचारी को किसी महीने में 85 हजार रुपये तक का ओवर टाइम दिया गया। उसके पकड़े जाने का यही कारण बना।

    सतर्कता विभाग कर रहा है जांच 

    रेलवे अधिकारियों का कहना है कि सतर्कता विभाग इसकी जांच कर रहा है। जांच पूरी होने पर ही पता चलेगा इस फर्जीवाड़े में और कितने लोग शामिल हैं। अधिकारियों का कहना है कि लेखा विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत के बगैर इस तरह की अनियमितता नहीं हो सकती है।