दिल्ली में फर्जी पुलिस बनकर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, आठ आरोपित गिरफ्तार
दिल्ली के लक्ष्मी नगर में फर्जी पुलिस बनकर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने 8 आरोपितों को गिरफ्तार किया है और लूटी गई नकदी लैपटॉप मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ियां बरामद की हैं। आरोपियों ने इंश्योरेंस पॉलिसी ऑफिस में घुसकर सलमान नामक व्यक्ति से 1.5 लाख रुपये वसूले थे। मुख्य आरोपित हनी कुमार पीड़ित सलमान का पूर्व कर्मचारी था।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में फर्जी पुलिस बनकर लूटपाट करने वाले गिरोह का स्पेशल स्टाफ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट और लक्ष्मी नगर थाना पुलिस ने खुलासा किया है।
पुलिस ने 8 आरोपितों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से लूटी गई नकदी, लैपटॉप, मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई दो गाड़ियां भी बरामद की गई हैं।
घटना 26 जून 2025 की है। शास्त्री पार्क निवासी सलमान के लक्ष्मी नगर स्थित इंश्योरेंस पॉलिसी के ऑफिस में चार लोग पुलिस की वर्दी में घुस आए थे।
इन लोगों ने खुद को स्पेशल स्टाफ यूनिट का सदस्य बताकर सलमान का मोबाइल और लैपटॉप लूट लिया और फिर उन्हें जबरन एक गाड़ी में बैठाकर ले गए।
आरोपितों ने सलमान के साथ मारपीट की और उन्हें झूठे इंश्योरेंस केस में फंसाने की धमकी देकर 1.5 लाख रुपये वसूले, जिसमें 70,000 रुपये खाते में ट्रांसफर करवाए गए थे।
सलमान की शिकायत पर 28 जून को लक्ष्मी नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई। जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी सर्विलांस के जरिये आरोपियों की पहचान की।
28 जून की रात पुलिस ने पांच आरोपितों को नोएडा लिंक रोड से गिरफ्तार किया। ये सभी लूट में इस्तेमाल की गबई हुंडई वेन्यू कार में थे।
बाकी तीन आरोपितों को दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से पकड़ा गया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हुई होंडा सिटी कार, लूटी गई नकदी, लैपटॉप और मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
पूछताछ में सामने आया कि मुख्य आरोपित हनी कुमार सलमान का पूर्व कर्मचारी था। जिसने अंदर की जानकारी आरोपित सनी शर्मा को दी थी। सनी शर्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई।
सनी शर्मा पहले भी साइबर फ्रॉड के मामले में गिरफ्तार हो चुका है, जबकि आरोपित अंकित जैन के खिलाफ दो आपराधिक मामले दर्ज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।